पंज तख्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सिख पन्थ में पंज तख्त (या, पञ्च तख्त) उन पाँच गुरुद्वारों को कहते हैं जिनका सिख धर्म में विशेष महत्व है। पाँच तख्य ये हैं- अकाल तख़्त साहिब (अमृतसर में), दमदमा साहिब(साबो की तलवंडी,भटिंडा), केशगढ़ साहिब(श्री आनंदपुर साहिब जी), पटना साहिब (बिहार)और हुजूर साहिब (नान्देड) ।

सन्दर्भ