नर्मदा एक्स्प्रेस ८२३३

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


नर्मदा एक्स्प्रेस 18233 भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन इंदौर जंक्शन बीजी रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:INDB) से 05:00PM बजे छूटती है और बिलासपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:BSP) पर 05:50PM बजे पहुंचती है। इसकी यात्रा अवधि है 24 घंटे 50 मिनट।

साँचा:navbox

इसी तरह यह ट्रेन (18234 नर्मदा एक्सप्रेस ) प्रतिदिन सुबह 10:40 को बिलासपुर से छूटती है जो दूसरे दिन 10:50 पर इंदौर पहुँचती है , नर्मदा एक्सप्रेस बिलासपुर को इंदौर से सीधे जोड़ने वाली एकमात्र प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन है