तुमको ना भूल पायेंगे (2002 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
तुमको ना भूल पायेंगे
चित्र:तुमको ना भूल पायेंगे.jpg
तुमको ना भूल पायेंगे का पोस्टर
निर्देशक पंकज पाराशर
लेखक रुमी जाफ़री
अभिनेता सलमान ख़ान,
सुष्मिता सेन,
अरबाज़ ख़ान,
दीया मिर्ज़ा,
शरत सक्सेना,
पंकज धीर,
मुकेश ऋषि,
गजेन्द्र चौहान,
अंजान श्रीवास्तव,
आलोक नाथ,
रज़ाक ख़ान,
राजपाल यादव,
सुमीत पाठक,
इंद्र कुमार,
प्रदर्शन साँचा:nowrap 2002
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

तुमको ना भूल पायेंगे 2002 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

कहानी

वीर ठाकुर (सलमान खान) अपने पिता कुणाल सिंह (शरत सक्सेना) और माँ ठकुराइन गीता (निशिगंधा वद) के साथ एक छोटे से गाँव में रहता है। वो और उसकी दोस्त मुस्कान (दीया मिर्ज़ा) एक दूसरे से प्यार करते रहते हैं। उन दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए अपनी सहमति दे देते हैं। लेकिन एक दिन अचानक वीर को कुछ दृश्य दिखने लगते हैं, जो उसे याद भी नहीं कि कभी उसके साथ हुए भी थे। उसे पता चलता है कि वो लड़ाई की काफी सारी तकनीक जानता है। पर कोई भी इस बारे में उसे कुछ नहीं बता पाता है।

कलाकार

विशेष उपस्थिति

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ