दिल बेचारा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
दिल बेचारा
चित्र:दिल बेचारा पोस्टर.jpg
रिलीज़ पोस्टर
निर्देशक मुकेश छाबरा
पटकथा शशांक खेतान
सुप्रोतिम सेनगुप्ता
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत
संजना संघी
सैफ अली खान
संगीतकार ए. आर. रहमान
छायाकार सत्यजीत पांडे
संपादक दीपा भाटिया
स्टूडियो फॉक्स स्टार स्टूडियोज़
वितरक डिज़्नी+ हॉटस्टार
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 24 July 2020 (2020-07-24)[१]
समय सीमा 101 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

दिल बेचारा एक बॉलीवुड फिल्म है जिसका निर्देशन मुकेश छाबरा ने किया है। जॉन ग्रीन के २०१२ के उपन्यास द फॉल्ट इन ऑउर स्टार्स पर आधारित यह फिल्म, इसके मुख्य अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है, जिनका निधन १४ जून २०२० को, इस फ़िल्म के रिलीज़ के पहले ही हो गया था। प्रोडक्शन में देरी और फिर भारत में COVID-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज़ को कई बार टाल दिया गया। यह 24 जुलाई 2020 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है।

कथानक

किज़्ज़ी बासु थाइरोइड कैंसर से पीड़ित है। इसी दौरान उसकी मुलाक़ात एमानुएल राजकुमार जूनियर उर्फ़ मैनी से होती है जिसे बोन कैंसर हो चुका होता है और फिलहाल सुधार की स्थिति में है। किज़्ज़ी शुरुआत में उससे दूरी बनाती है पर धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है। वहीं किज़्ज़ी की हालत बिगड़ने पर वह और मैनी उसकी आखरी इच्छा पूरी करने पेरिस जाते हैं।

कलाकार

निर्माण

फिल्म को अक्टूबर 2017 में घोषित किया था। फिल्म को शुरुआत में किज़्ज़ी और मैनी नाम दिया गया, पर फरवरी 2019 में, फिल्म के एक गीत से प्रेरित होकर इसे बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया।

फिल्म की शूटिंग 9 जुलाई 2018 को जमशेदपुर, झारखण्ड में शुरू हुई। इसके कुछ हिस्से पेरिस में भी फिल्माए गए।

संगीत

फ़िल्म के सभी गीत ए. आर. रहमान द्वारा संगीबद्ध हैं तथा इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फ़िल्म का शीर्षक गीत ए.आर. रहमान द्वारा गाया गया है। फ़िल्म के संगीत अधिकार सोनी म्यूजिक के पास हैं। संगीत एल्बम को 10 जुलाई को रिलीज़ किया गया। साँचा:tracklist

रिलीज़

फ़िल्म का ट्रेलर फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा 6 जुलाई 2020 को रिलीज़ किया गया।[२]

संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ