मुकेश छाबरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
मुकेश छाबरा
चित्र:Mukesh Chhabra.jpg
जन्म मुकेश छाबरा
27 १९८० (१९८०-05-27) (आयु 44)
आवास मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसाय अभिनेता
कास्टिंग डायरेक्टर
कार्यकाल २००० – वर्तमान
धार्मिक मान्यता हिन्दू

मुकेश छाबरा (जन्म: २७ मई, १९८०) हिन्दी फ़िल्मों के एक भारतीय कास्टिंग डायरेक्टर व अभिनेता हैं।[१] वह बॉलीवुड की कई मशहूर फ़िल्मों के लिए कास्टिंग कर चुके हैं जिनमे विकास बहल की फ़िल्म चिल्लर पार्टी, अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर, अभिषेक कपूर की काई पो चे, निखिल अडवाणी की डी-डे भी शामिल हैं।[२]

व्यक्तिगत जीवन

छाबरा दिल्ली यूनिवर्सिटी से एक्टिंग डिप्लोमा में स्नातक हैं।[३] छाबरा सन २००७ में मुंबई आये और अपनी खुद की कास्टिंग कंपनी बनाने से पहले उन्होंने सहायक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया। फ़िल्म चिल्लर पार्टी में उनकी कास्टिंग के बाद उन्हें एक ख़ास पहचान मिली जिसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर व उसके दुसरे भाग के लिए कास्टिंग की। [४]

फिल्मोग्राफी

मुकेश छाबरा ने काफी मशहूर फ़िल्मों के लिए कास्टिंग की व अभिनय भी किया है जिनमे से कुछ प्रमुख फ़िल्में निम्न है-

कास्टिंग डायरेक्टर

Year Film
2017 99 सोंग्स
2016 दंगल (फ़िल्म)[५]
2015 तमाशा (2015 फ़िल्म)
2014 तमंचे
2015 बॉम्बे वेलवेट [६]
2014 हैदर
2014 भूतनाथ रिटर्न्स
2014 हाईवे
2014 हँसी तो फसी
2014 जय हो
2013 दैट डे आफ्टर एवरीडे
2013 मस्तराम
2013 सिद्धार्थ
2013 चेन्नई एक्सप्रेस
2013 डी-डे
2013 मानसून शूटआउट
2013 उगली
2013 काई पो चे
2013 पहेला सितारा
2013 आई.डी.
2013 लव सव दे चिकन खुराना
2013 शाहिद
2013 गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर
2011 रॉक स्टार
2011 फ़ोर्स
2013 तृष्णा
2013 चिल्लर पार्टी
2013 तीन थे भाई
2013 ये फासले
2013 चिंटूजी
2013 अमल

एक्टिंग वर्कशॉप डायरेक्टर

Year Film
2014 एक विलेन
2013 आशिकी २
2013 काई पो चे
2012 लव सव दे चिकन खुराना
2011 चिल्लर पार्टी
2011 ये फासले
2007 अमल

Actor

Year Film Role
2013 सिद्धार्थ मुकेश भाई
2013 वक्रतुंडा महाकाय बस में आदमी
2012 लव सव दे चिकन खुराना लवली
2012 गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर नवाज़ खान
2011 चिल्लर पार्टी पनुत्ति के मेहमान
2008 कमीने गुड्डू का दोस्त
2008 हाईजैक शकील
2007 अमल सुभाष
2006 रंग दे बसंती मन्मथ नाथ

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ