डम्पी लेवल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(तलेक्षण यंत्र से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
डम्पी लेवल
इन दो दण्डों के आधार-बिन्दुओं की ऊँचाई का अन्तर, दोनों दण्डों पर पढ़ी गई ऊँचाइयों के अन्तर के बराबर होगा।

डम्पी लेवल (dumpy level), एक प्रकाशीय उपकरण है जिसका उपयोग समान क्षैतिज तल में बिन्दुओं को स्थापित करने या समान क्षैतिज तल में स्थित बिन्दुओं को जाँचने के लिये किया जाता है। इसको 'राजगीर का स्वचालित लेवल' या 'स्वचालित लेवल' भी कहते हैं।

सर्वेक्षण के प्रमुख उकपरण

  • डम्पी लेवल
  • तिपाई (Tripod)
  • लेवलिंग दण्ड (Levelling staff)

सर्वेक्षण विधि

पहले त्रिपाद को को किसी सुविधाजनक जगह में जहां से bm को देखा जा सके सेट करते है और त्रिपाद में डम्पी लेवल को फिक्स किया जाता है उसके बाद त्रिपाद के सहायता से डम्पी लेवल को छैतिज किया जाता है । उसके बाद डम्पी लेवल को 90 डिग्री घुमा कर उसका स्पिरिट लेवल से छैतिज है या नई जाँच लेते है न हो तो छैतिज कर लेते है । उसे दोबारा 90 घुमा क्र देखते है इस तरह सभी दिशा घुमाकर देखते है और छैतिज करते है। उसके बाद गज को bm पर रख कर BS देखते है और BS को BM से जोड़कर HI निकाल लेते है और गज को अगले स्टेशन में ले जाते है व उसी लेवल से पथ्यांक निकालते है पाठयाँको को HI से घटाने पर उन स्टेशनों का RL निकाल लेते है पहले पहले स्टेशन का पथयंक लेते है bm कहलाता है अंतिम पथयंक fs कहलाता है और उनके मध्य की सभी पठायंक is कहलाता है

BM/RL+ BS =HI
HI + IS/FS = RL

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox