टॉम हेवर्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

थॉमस वाल्टर हेवर्ड (साँचा:lang-en; 29 मार्च 1871 - 19 जुलाई 1939) क्रिकेटर थे जो 1890 के दशक से लेकर प्रथम विश्व युद्ध के फैलने तक सरे और इंग्लैंड के लिए खेले थे। वह प्रमुख रूप से सलामी बल्लेबाज थे पर वो उपयोगी गेंदबाजी भी करते थे। 100 प्रथम श्रेणी शतकों के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले वह डब्ल्यू जी ग्रेस के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज थे। इंग्लैंड के लिये 1896 से 1909 तक खेले 35 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1,999 रन बनाए और 14 विकेट लिये। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 712 मैचों में उन्होंने 43,551 रन बनाए और 481 विकेट लिये।[१]

चित्र

ट्रेंट ब्रिज में 1899 की इंग्लैंड क्रिकेट टीम। टॉम हेवर्ड पीछे की पंक्ति में बाएँ से दूसरे हैं। बीच में दाढ़ी वाले डब्ल्यू जी ग्रेस है।

सन्दर्भ

साँचा:asbox