चांस पे डांस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चांस पे डांस
चित्र:Chance-pe-dance.jpg
निर्देशक केन घोष
निर्माता रोनी स्क्रूवाला
पटकथा केन घोष
नुपूर अश्ताना
मनु ऋषि
अभिनेता शाहिद कपूर
जेनेलिया डिसूज़ा
संगीतकार अदनान सामी
केन घोष
सन्दीप शिरोड़कर
छायाकार हरि वेंदांता
वितरक यूटीवी मोशन पिक्चर्स
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 15 January 2010 (2010-01-15)
समय सीमा 158 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत २५० मिलियन (US$३.२८ मिलियन)
कुल कारोबार ४०० मिलियन (US$५.२५ मिलियन)

साँचा:italic title

चांस पे डांस बॉलीवुड की नाटाकीय फ़िल्म है जिसमें मुख्य अभिनय भूमिका में शाहिद कपूर और जेनेलिया डिसूज़ा हैं। इसके निर्देशक केन घोष हैं और निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं जिसे यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है।[१] फ़िल्म 15 जनवरी 2010 को जारी की गयी[२]

कथानक

समीर बेही (शाहिद कपूर) बॉलीवुड का सपना लेकर मुम्बई आता है। एक कूरियर बॉय की तरह संघर्ष करता है और असफलातायें ही प्राप्त करता है। बाद में उसे एक फ़िल्म में मौका मिलता है जहाँ उसकी दोस्त टीना (जेनेलिया डिसूज़ा) कोरियोग्राफर है।

कलाकार


संगीत

क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारकलाकारअवधि
1."पी... पी... पीपीईं...."कुमारप्रीतमनीरज श्रीधर, मास्टर सलीम, हार्ड कौर4:21
2."पम्प इट अप"इरफ़ान सिद्दिक़ीअदनान सामीविशाल डडलानी4:56
3."पल में ही"इरफ़ान सिद्दिक़ीअदनान सामीसोहम, श्रेया घोषाल 
4."वन मोर डांस"इरफ़ान सिद्दिक़ीअदनान सामीकुणाल गांजावाला 
5."यबा दबा याहू"इरफ़ान सिद्दिक़ीअदनान सामीकुणाल गांजावाला 
6."रिश्ता है मेरा"इरफ़ान सिद्दिक़ीअदनान सामीशान, तुलसी कुमार 
7."जस्ट डू इट"अमिताभ भट्टाचार्यसन्दीप श्रीडकर, केन घोषअमित कुमार 
8."पम्प इट अप" (रिमिक्स)इरफ़ान सिद्दिक़ीअदनान सामी [Remixed By – DJ A-Myth]विशाल डडलानी 
9."पी... पी... पीपीईं...." (युगल)कुमारप्रीतमनीरज श्रीधर, मास्टर सलीम, तुलसी कुमार, हार्ड कौर 

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ