गुणोत्तर माध्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

गणित में गुणोत्तर माध्य (Geometric mean) जो आंकड़ो के किसी समुच्चय की केंद्रीय प्रवृत्ति की ओर इशारा करता है। n संख्याओं का गुणोत्तर माध्य उनके गुणनफल के nवें मूल के बराबर होता है। उदाहरण के लिये १, २, ४ का गुणोत्तर माध्य = (१ x २ x ४) का घनमूल = ८ का घनमूल = २ . इसी प्रकार १ तथा २५ का ज्यामितीय माध्य ५ होगा। a और b का गुणोत्तर माध्य a व b के गुणनफल के वर्गमूल के बराबर होता है। यदि पद 2 या 3 से अधिक हो तो Logarithm or Log (लघुगणक) का प्रयोग किया जाता है ।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ