गरुड़, उत्तराखण्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गरुड़
—  नगर पंचायत  —
गरुड़ का एक दृश्य
गरुड़ का एक दृश्य
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य उत्तराखण्ड
विधायक चंदन राम दास (भाजपा)
जनसंख्या
घनत्व
५००२[१] (साँचा:as of)
क्षेत्रफल २.४५४८२ कि.मी²
  साँचा:collapsible list

साँचा:coord गरुड़ उत्तराखण्ड राज्य के बागेश्वर जनपद में स्थित एक नगर पंचायत है। यह गरुड़ तहसील का मुख्यालय भी है, जिसके अंतर्गत जनपद के कुल १९० ग्राम आते हैं।[३] अल्मोड़ा-बैजनाथ-कर्णप्रयाग मार्ग पर स्थित गरुड़ बैजनाथ से लगभग १-१.५ किलोमीटर, कौसानी से १५ किलोमीटर, और बागेश्वर से लगभग २० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

गरुड़ कस्बा एक घाटी के मध्य में गरुड़ गंगा के तट पर बसा है। गरुड़ में ही लतोलिया गधेरा गरुड़ गंगा में गिरता है। भूगर्भीय रूप से, क्षेत्र को कम हिमालयी टेक्टोनिक जोन द्वारा दर्शाया जाता है।[४]

गरुड़ नगर पंचायत का गठन २३ जुलाई २०२१ को हुआ। गठन के समय नगर की कुल जनसंख्या ५००२ और क्षेत्रफल २.४५४८२ वर्ग किमी है।[५] गरुड़ नगर पंचायत का गठन कुल दस गांवों को मिलाकर किया गया, जिनमें पूर्ण रूप से छः ग्राम पंचायत - बयालीसेरा (जनसंख्या १५१), स्याल्देटीट (जनसंख्या ३८३), भकुनखोला (जनसंख्या ८८५), नौघर (जनसंख्या ८७४), फुलवारी गूंठ (जनसंख्या ७८१) और टानीखेत (जनसंख्या १९४) शामिल हैं जबकि चार ग्राम पंचायत आंशिक रूप से शामिल हैं - सिल्ली (जनसंख्या २८०), दर्शानी (जनसंख्या ३६०), पाये (जनसंख्या ५१०) और गढ़सेर (जनसंख्या ६०४)।[६]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ