गदनपुर देवराजपुर गाँव, फर्रुखाबाद (फर्रुखाबाद)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गदनपुर देवराजपुर
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला फर्रुखाबाद
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी,उर्दु, अंग्रेज़ी
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: farrukhabad.nic.in

साँचा:coord

गदनपुर देवराजपुर फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है।

भूगोल

== यातायात == यहां पर सभी प्रकार के साधन उपयोग किए जाते हैं जैसे कि साइकिल मोटरसाइकिल फोर व्हीलर कार यहां पहले ताकि चलने का प्रचलन था जो कि अब बंद हो चुका है ग्राम पंचायत गदनपुर देव राजपुर में गदनपुर और देवराज पुर को छूता हुआ कमालगंज दरियागंज मार्ग निकला हुआ है

आदर्श स्थल

== शिक्षा == शिक्षा के क्षेत्र में ग्राम पंचायत गदनपुर देव राजपुर कहीं से भी पीछे नहीं है ग्राम पंचायत गदनपुर देव राजपुर के अंदर गांव गदनपुर में सरकारी स्कूल है ग्राम पंचायत गदनपुर देव राजपुर में दो से तीन सरकारी स्कूल है और आंगनवाड़ी केंद्र भी है जो ग्राम देव राजपुर में है तथा शिक्षा के क्षेत्र में इस गांव में कहीं से भी कमी नहीं है गांव से 2 किलोमीटर दूर कमालगंज कस्बा है जहां आर पी डिग्री कॉलेज है तथा कमालगंज में कई इंग्लिश मीडियम तथा हिंदी मीडियम स्कूल हैं गदनपुर देव राजपुर से 4 किलोमीटर दूर रामकृष्ण महाविद्यालय रानू खेड़ा में है सर ग्राम पंचायत के पास में शेखपुर गांव में आईटीआई है और मुस्लिम बच्चों के लिए दो मदरसे हैं मदरसा अहसन उल उलूम तथा शेख मखदूम के नाम से एक और मदरसा है और उन्हीं के स्कूल में हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम भी उपलब्ध है इसके प्रबंधक जनाब गालिब मियां है ग्राम पंचायत गोधनपुर दुर्गापुर से 12 से 15 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ स्थित है वहां पर कई हिंदी मीडियम इंग्लिश मीडियम कॉलेज हैं शिक्षा के क्षेत्र में गदनपुर देवराज पर कहीं से भी पीछे नहीं हैं

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox