कोरियाई एकीकरण ध्वज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
कोरियाई एकीकरण का ध्वज
कोरियाई एकीकरण का ध्वज
अनुपात 2:3
अंगीकृत 1991
अभिकल्पना कोरियाई प्रायद्वीप का गहरे नीले रंग में चित्र, जिसमे विवादित लियनकोर्ट चट्टानें को सफेद क्षेत्र में दर्शाया गया है।
कोरियाई एकीकरण ध्वज
हांगुल साँचा:lang
हंजा साँचा:lang
संशोधित रोमनीकरण साँचा:transl
देवनागरीकरण साँचा:transl

कोरियाई एकीकरण ध्वज सम्पूर्ण कोरियाई प्रायद्वीप का मानचित्र दर्शाने वाला एक ध्वज है। यह ध्वज तब प्रयोग होता है जब उत्तर कोरियादक्षिण कोरिया की टीम किसी खेल प्रतिस्पर्धा में एक साथ भाग लेती है।

आकृति

इसकी पृष्ठभूमि सफ़ेद रंग की है।मध्य में गहरे नीले रंग के कोरियाई प्रायद्वीप का छायाचित्र है, जिसमे दक्षिण-पश्चिम स्थित जेजू द्वीप, उल्लयूंगदो तथा लियनकोर्ट चट्टानें पूर्व में दर्शायी गयी है।

2018 शीतकालीन ओलम्पिक में उल्लयूंगदो तथा लियनकोर्ट चट्टानों को ध्वज में शामिल नहीं किया गया था।[१][२][३]

विभिन्नताएँ

सन्दर्भ