कांधल जी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
रावत कांधल उत्तर भारत में राठौड़ वंश की गोत्र कांधलोत के संस्थापक राव रणमल के तीसरे पुत्र थे। वो बीकानेर और मारवाड़ राज्यों के सहसंस्थापक थे। उनका जन्म के समय नाम राव कांधल था लेकिन मारवाड़ के पहले शासक और उनके बड़े भाई राव जोधा ने उन्हें रावत उपनाम (रावत गोत्र के साथ भ्रमित न हों) के साथ प्रतिष्ठित किया। वर्ष 1490 में सारंग खान के नेतृत्व वाली दिल्ली सल्तनत की सेना के साथ युद्ध करते हुये 73 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ।[१]
सन्दर्भ
- ↑ स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।