आशा (1980 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

आशा फिल्मयुग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी जे ओम प्रकाश निर्देशित हिन्दी भाषा की १९८० की नाटक फ़िल्म है। इसके मुख्य अभिनेता जितेन्द्र, रीना रॉय और रामेश्वरी हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया है। फ़िल्म बॉक्स-ऑफ़िस पर बहुत सफल रही।[१] इसे बाद में तेलुगू में अनुराग देवता (1982), तमिल में सुमंगली (1983) और बंगाली में मंदिरा (1990) नाम से पुनः निर्मित किया गया।

सन्दर्भ

साँचा:reflist

बाहरी कड़ियाँ