अष्टभुजा शुक्ल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अष्टभुजा शुक्ल (जन्म 1954, दीक्षापार गाँव, उत्तर प्रदेश[१]) हिंदी के कवि हैं। उन्हें हिंदी कविता में अपने विशिष्ट योगदान के कारण केदार सम्मान से सम्मानित किया गया है।

कृतियाँ

इनकी प्रमुख कृतियाँ निम्नवत हैं[१]:

  • पद-कुपद,
  • चैत के बादल,
  • दुःस्वप्न भी आते हैं,
  • इसी हवा मे अपनी भी दो चार साॅस है (चारों कविता-संग्रह),
  • मिठउवा (ललितनिबंध-संग्रह)

सम्मान

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।