अब्दुल्ला इब्न उमर
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
अब्दुल्ला इब्न उमर इब्न अल- खत्ताब ( c. 610-693 सीई) इस्लामी पैगंबर मुहम्मद के साथी और दूसरे खलीफा उमर के पुत्र थे। वह हदीस और कानून के बड़े जानकार थे। वह हज़रत अली अली को ख़लीफ़ा नही माना और पहले इस्लामी गृहयुद्ध (656-661) में वह तटस्थ रहे। [१] उनसे 2630 अहादीस मरवी हैं।
मुहम्मद का काल — 610 से 632
परिवार
राजनीतिक हित
मौत
विरासत
संदर्भ
- ↑ Ibn Qutayba al-Dīnawarī, al-Imāma wa al-Sīyāsa, vol. 1, p. 73.