हंसिका मोटवानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(Hansika Motwani से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
हंसिका मोटवानी
Star Hansika.jpg
जन्म साँचा:birth date and age
मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल
कार्यकाल 2001–वर्तमान

हंसिका मोटवानी (जन्म 9 अगस्त 1991) एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्यत तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करती है।[१]

निजी जीवन

(मुंबई, भारत) में जन्मी, हंसिका वर्त्तमान में १२ वीं ग्रेड में अ स्तर में है .वह पोद्दार अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय में पढ़ रही है (Podar International School).हंसिका मुख्यतः तेलुगु, अंग्रेजी, हिन्दी और टूटी-फूटी तुलु भाषा बोल लेती हैं . हंसिका और उनका परिवार बौद्ध है। उसके पिताजी का नाम श्री प्रदीप मोटवानी और माता का नाम श्रीमती मोना मोटवानी है .जहाँ उसके पिताजी व्यापर करते हैं वहीं उसकी माँ एक प्रशिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं .

फ़िल्म व्यवसाय

हंसिका ने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फ़िल्म, देसमुद्रू से की, जिसमे अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन अभिनेता थे। फ़िल्म की कहानी एक अपराध संवाददाता से जुड़ी हुई है जो हंसिका से प्यार करने लगता है, जिसमें वह एक संन्यासी का रोल अदा करती है।[२] उनके पास एक हिन्दी फ़िल्म है जिसका नाम He: The Only One है जिसमे उन्हें एक हत्यारे की भूमिका निभानी है, जो पारिवारिक बदला लेने के लिए आतुर।[३].

हंसिका ने बॉलीवुड में मुख्य अभिनेत्री के रूप में पहली फ़िल्म हिमेश रेशमिया के साथ आप का सुरूर -- द रियल लव स्टोरी है। वह फ़िल्म में हिमेश रेशमिया की प्रेमिका रिया का पात्र निभाई है। २९ जून २००७ को यह फ़िल्म प्रदर्शित हुई और भारत के अधिकतर भाग में हिट हुई। यह फ़िल्म उसके के लिए मार्ग प्रशस्त किया जो कि एक नवांगतुक है।

हंसिका ने कन्नड़ फ़िल्म बिंदास में पुनीत राजकुमार के साथ मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई है। यह फ़िल्म १५ फ़रवरी २००८ को प्रदर्शित हुई।

वह जूनियर एनटीआर के साथ फ़िल्म कंट्री में काम किया जो मई २००८ में प्रदर्शित हुई। यह फ़िल्म एक मध्यम हिट रही। यह अपवाह फैलाई गई कि वह अपनी आने वाली फ़िल्म " पुली" में प्रशिद्ध अभिनेता पवन कल्याण के साथ काम कर रही हैं। उन्हें हाल ही में प्रतिष्टित फ़िल्म फेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ट महिला अभिनेत्री पुरस्कार से नवाजा गया। एक और फ़िल्म जिसका शीर्षक मनी है तो हनी है बन रही है। MHTHH में, हंसिका गोविंदा के साथ काम कर रही है। By raushan Kumar

धारावाहिक

फिल्में

  • आबरा का डाबरा (दिसम्बर)
  • हम कौन है (३ सितम्बर २००४).....सारा विलियम्स
  • जागो (6 फ़रवरी 2004) ...... श्रुति
  • कोई मिल गया (८ अगस्त २००३) ......The Super Six
  • हवा (४ जुलाई २००३)
  • एस्केप फ़्रोम तालिबान (१४ फ़रवरी २००३) गुंचा (सीमा मोटवानी के रूप में)

अग्रणी भूमिका में

फ़िल्म प्रदर्शन की तारीख भाषा साथी कलाकार अन्य नोट्स टिपण्णी
देसमुदुरु १२ जनवरी २००७ तेलुगु अल्लू अर्जुन आरंभिक फ़िल्म सुपर हिट
आप का सुरुर २९ जून २००७ हिन्दी हिमेश रेशमिया बॉलीवुड में पहली फ़िल्म हिट
बिंदास १५ फ़रवरी २००८ कन्नड़ पुनीत राजकुमार कन्नड़ की पहली फ़िल्म सुपीर हिट
कंट्री ९ मई २००८ तेलुगु Jr.NTR हिट
मनी है तो हनी है २५ जुलाई २००८ हिन्दी गोविंदा

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी सम्बन्ध

साँचा:imdb name