४ अगस्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(4 अगस्त से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
<< अगस्त >>
सो मं बु गु शु
१०
११ १२ १३ १४ १५ १६ १७
१८ १९ २० २१ २२ २३ २४
२५ २६ २७ २८ २९ ३० ३१
२०२४

4 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 216वॉ (लीप वर्ष मे 217 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 149 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1265 - एवेशम की लड़ाई में ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने साइमन डी मोंटफोर्ट को हराया.
  • 1940 को इटली की सेनाओं ने ब्रिटिश शुमालीलैण्ड पर आक्रमण किया था।[१]
  • 1636 - जोहान मॉरिशस डच ब्राजील के गवर्नर बनाये गये.
  • 1870 - ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई.
  • 1967 - अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
  • 2018 - को उत्‍तराखंड के मुख्‍य न्‍यायाधीश के. एम. जोसेफ, मद्रास की मुख्‍य न्‍यायाधीश इंदिरा बनर्जी और ओडिशा के मुख्‍य न्‍यायाधीश विनीत सरण को उच्‍चतम न्‍यायालय का न्‍यायाधीश नियुक्त किया गया।

2018 - को राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजसमंद जिले से राज्‍यव्‍यापी राजस्‍थान गौरव यात्रा के पहले चरण की शुरूआत की।

जन्म

  • प्रसिद्व भारतीय वकील और सामाजिक कार्यकर्ता फिरोजशाह मेरवानजी मेहता का जन्म 4 अगस्त 1845 को हुआ था.
  • साहित्यकार इन्दु प्रकाश पाण्डेय का जन्म 4 अगस्त 1924  को हुआ था.
  • 1929 - किशोर कुमार - भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता एवं पार्श्वगायक
  • 1961 - बराक ओबामा - संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति एवं नोबेल पुरस्कार विजेता

निधन

  • उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका नंदिनी सत्पथी का निधन  4 अगस्त 2006 को हुआ था.

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ