६ अगस्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
<< अगस्त >>
सो मं बु गु शु
१०
११ १२ १३ १४ १५ १६ १७
१८ १९ २० २१ २२ २३ २४
२५ २६ २७ २८ २९ ३० ३१
२०२४

6 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 218वाँ (लीप वर्ष में 219 वाँ) दिन है। साल में अभी 147 दिन बाकी हैं।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1821 - ब्रुसेल्स में 'कौरियर आॉफ पेज बास' अखबार का प्रथम संस्करण प्रकाशित.
  • 1862 - मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना की गई.
  • 1945 - हिरोशिमा पर परमाणु बमबारी
  • 1960 - क्यूबा ने देश के सभी प्रॉपर्टी का राष्ट्रीयकरण किया.
  • 1986 - भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म.
  • २०११ -
    • थाईलैंड में प्यूइआ थाई दल की यिंगलुक शिनवात्रा शु्रिवार देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
    • स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 70 साल के इतिहास में पहली बार AAA+ से घटाकर AA+ कर दिया।
    • अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 31 अमेरिकी और सात अफगानी सैनिकों की मौत हो गई।
  • जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 और 35 A का समापन और नये केन्द्र शासित राज्य लद्दाख का गठन

जन्म

  • जापान के सम्राट गो टोबा का जन्म 6 अगस्त 1180 को हुआ था. 
  • स्वतंत्रता सेनानी तथा गुजरात और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल - के. एम. चांडी का जन्म 6 अगस्त 1921 को हुआ था. 
  •  भारतीय क्रिकेटर - ए. जी. कृपाल सिंह का जन्म 6 अगस्त 1933 को हुआ था.

निधन

  • 2014 - कार्टूनिस्ट प्राण, चाचा चौधरी के रचयिता.
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता  सर सुरेन्द्रनाथ बेनर्जी का निधन 6 अगस्त 1925 को हुआ था. 
  • भारतीय राजनीतिज्ञ एवं दलित नेता सूरज भान का निधन 6 अगस्त 2006  को हुआ था.

अवकाश आदि

बाहरी कड़ियाँ

स्रोत