२० जुलाई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(20 जुलाई से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
<< जुलाई >>
सो मं बु गु शु
१० ११
१२ १३ १४ १५ १६ १७ १८
१९ २० २१ २२ २३ २४ २५
२६ २७ २८ २९ ३० ३१
२०२६

२० जुलाई ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का २०१वॉ (लीप वर्ष में २०२ वॉ) दिन है। साल में अभी और १६४ दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1296- अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया।
  • 1761- माधव राव प्रथम पेशवा बने।
  • 1810- कोलंबिया ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की।
  • 1905- बंगाल के पहले विभाजन को भारतीय सचिव ने मंजूरी दी।
  • 1923- पन्चो विला की हत्या कर दी गई।
  • 1924- सोवियत खेल समाचार पत्र सोवत्सकी स्पोर्ट् की स्थापना हुई।
  • 1960- सिलॉन की राष्ट्रपति श्रिमावो भंडार नायके विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई।
  • 1969- अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निलआर्म स्ट्राँग के साथ चाँद पर मानव का पहला कदम पडा।
  • 1977- सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत अमेरिकी जाँच संस्था सीआईए द्वारा जारी किए गए दस्तावेज में स्वीकार किया गया की वह मस्तिष्क नियंत्रण प्रयोगों में शामिल रहे हैं।
  • 1989- वर्मा की सेना समर्थित सरकार ने विपक्षी नेता आंग सांग सूकी को उनके घर में कैद कर दिया। वे पिछले 20 वर्षों में लगभग 14 वर्ष गृह कैद रही हैं।

जन्म

निधन

बहारी कडियाँ