हमार टीवी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

हमार टीवी भारत का पहला और इकलौता पुरबिया समाचार चैनल है। हमार टीवी एक क्षेत्रीय भाषाओं का मनोरंजन चैनल है जिसमें बज्जिका, भोजपुरी, अंगिका, मगही, मैथिली, नगपुरिया सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड के स्थानीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित होते हैं।।

हमार टीवी पॉजिटिव मीडिया ग्रुप द्वारा शुरु किया गया समाचार एवं मनोरंजन चैनल है। जो बहुत ही धमाकेदार ढंग से शुरु हुआ।..हमार टीवी एक बहुभाषी पूरबिया न्यूज चैनल है जो कि काफी उंचाईयाँ प्राप्त कर सकता था।... मगर इसके संचालकों ने इसे पूरी तरह धराशायी कर दिया। डिस्ट्रीब्यूशन के बिना पहचान नही मिल सकती आज भी भोजपुरी अंचल में बहुत ऐसे लोग है जो कि हमार टीवी नाम सुनकर पूछते है कि अच्छा तो यह भी एक चैनल है? यानि कि लांचिंग के दो साल बाद भी भोजपुरी अंचल में इसकी कोई खास पहचान नहीं बन सकी है।.. जबकि इसके बाद आये कई टुटपुंजिया चैनल अपनी पहचान बना चुके है लेकिन सबसे ज्यादा इन्फ्रास्टक्चर रखने के बाद भी इसकी पहचान नहीं बन पाई है आगे सुधार होगा इसकी उम्मीद की जाती है।...इस चैनल में कुछ प्रतिभावान लोग जरुर थे लेकिन उन्हें चाटुकारिता ना करने की वजह से जाना पड़ा...जबकि कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें टीवी की दुनिया का ज्ञान नहीं के बराबर था, लेकिन वे लोग बहुत मोटी तनख्वाह पर लंबे समय तक मौज लेते रहे...चैलन का भट्ठा बैठ गया लेकिन वे लोग समृद्घ हो गये।...

  • [www.hamartv.in/ The official wbside of Hamar TV