सीकर जिला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

स्क्रिप्ट त्रुटि: "about" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

साँचा:coord - साँचा:coord

सीकर ज़िला
स्थानीय
Sikar in Rajasthan (India).svg

राजस्थान में सीकर ज़िले की अवस्थिति
संचालन साँचा:coord - साँचा:coord
राज्य राजस्थान
साँचा:flag/core
प्रभाग जयपुर प्रभाग
मुख्यालय सीकर
क्षेत्रफल साँचा:convert
जनसंख्या 26,77,737[१] (2011)
जनघनत्व साँचा:convert
शहरी जनसंख्या 633,300
साक्षरता 72.98
लिंगानुपात 944
तहसीलें 1. सीकर, 2. श्रीमाधोपुर, 3.फतेहपुर शेखावाटी,4 लक्ष्मणगढ़, 5. दांतारामगढ़, 6. नीम का थाना 7.(खण्डेला) 8. धोद 9. रामगढ़ शेखावाटी .
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीकर[२]
विधानसभा सीटें 1. सीकर, 2. फतेहपुर शेखावाटी, 3. लक्ष्मणगढ़, 4. दांतारामगढ़, 5. श्रीमाधोपुर, 6. नीम का थाना, 7. खंडेला, 8. धोद[३]
राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 52,58,65 (NH-52,58,65), राज्य राजपथ 8,83,83A (SH-8,83,83A)
औसत वार्षिक वर्षण 459.8 मिमी
आधिकारिक जालस्थल

सीकर जिला भारत के राजस्थान प्रान्त का एक जिला है। यह जिला शेखावाटी के नाम से जाना जाता है, यह प्राकृतिक दृष्टि महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण है। सीकर, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना , फतेहपुर शेखावाटी जिले के सबसे बड़े शहर व तहसील है। यहां पर तरह- तरह के प्राकृतिक रंग देखने को मिलते हैं सीकर जिले को "वीरभान" ने बसाया ओर "वीरभान का बास" सीकर का पुराना नाम दिया। राजा माधोसिंह जी ने वर्तमान स्वरूप प्रदान किया ओर सीकर नाम दिया। इन्होंने छल करके "कासली" गांव के राजा से गणेश जी की मूर्ति जीती, ये मूर्ति कासली के राजा को एक़ सन्त द्वारा भेंट की गई थी, इस मूर्ति की प्राप्ति के बाद कासली गांव "अविजय" था, कई बार सीकर के राजा ने कासली को जीतने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा, बाद में गुप्तचरों के जरिये जब इसके बारे में सूचना हासिल हुई तो आपने एक विश्वसनीय सैनिक को साधु का भेष धराकर कासली भेजा और छल से ये मूर्ति हासिल की तथा आगली सुबह कासली पर आक्रमण कर विजय हासिल की। छल से मूर्ति प्राप्त करने और विजय हासिल करने के बाद सीकर राजा ने महल के सामने गणेश जी का मंदिर भी बनवाया जो की आज भी सुभाष चोक में स्थित है। राजा ने गोपीनाथ जी का मंदिर भी बनवाया था। सीकर की रामलीला बहुत ही प्रसिद्ध है। पूरे शेखावाटी में इस रामलीला मंचन को भी राजा ने शुरू करवाया था। और अब इसे सांस्कृतिक मंडल नामक संस्था चलाती है।

यह ब्लॉग मेरे द्वारा इतिहास के तथ्यों पर लिखा गया है। कृपया बिना प्रमाण के इसमें छेड़छाड़ ना करें।

MD शाहिद

कासली

अन्य जिलों से लगते शहर व कस्बे

झुन्झुनूं जिलें को

फतेहपुर शहर

रामगढ़ शेखावाटी कस्बा

लक्ष्मणगढ़ कस्बा

सीकर शहर

नीम का थाना शहर

खंडेला कस्बा

चूरू जिले को

फतेहपुर शहर

रामगढ कस्बा

नागौर जिले को

रामगढ कस्बा

फतेहपुर शहर

लक्ष्मणगढ़ कस्बा

दान्ता रामगढ़(कुचामन सिटी)

खाटू कस्बा (कुचामन सिटी )

जयपुर जिले को

श्रीमाधोपुर शहर ( दो तरफ से - चौमूं , शाहपुरा )

नीम का थाना शहर (कोटपुतली)

रींगस कस्बा (चौमूं)

अजीतगढ़ कस्बा (शाहपुरा,चौमूं)

जिले के शहरों की खासियतें

सीकर शहर

राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी शिक्षा नगरी

रानी महल

घंटा घर

हर्ष पर्वत

राज्य का दसवां सबसे बड़ा शहर

जिले का सबसे बड़ा शहर

राज्य की बड़ी कृषि उपज मण्डी

राज्य का बड़ी प्याज मण्डी

शेखावाटी की हृदय स्थली

शेखावाटी का सबसे बड़ा शहर

नीम का थाना शहर

खनिज और उर्जा का भण्डार

गणेश्वर सभ्यता

पाटन महल

सीकर जिले का आखिरी शहर

कांतली नदी

श्रीमाधोपुर शहर

एशिया का सबसे बड़ा जौ व्यवसाय

राज्य का बड़ा मार्बल व्यवसाय

राज्य का बड़ा कपड़ा , बर्तन व्यवसाय

जिले की सबसे बड़ी बावडी

जयपुर शहर के समान शहर की बसावट

राज्य की बड़ी कृषि उपज मंडी

खरीदारी के लिये सीकर शहर के बाद जिले में सबसे बड़ा शहर

फतेहपुर शेखावाटी शहर

हवेलियाँ

बावडियाँ

जिले मे सबसे अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग (2)

लक्ष्मणगढ़ कस्बा

हवेलियाँ

मोदी विश्वविध्यालय

खंडेला कस्बा

गोटा व्यापार

पर्वत श्रृंखलाएं

खाटूश्यामजी कस्बा

खाटूश्यामजी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर

वॉटर पार्कस

रींगस कस्बा

भैरूं जी मंदिर

खाटू नगरी के समीप होने के कारण यह कस्बा प्रसिद्ध है

सीकर जिला का परिचय

सीकर जिला राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भाग में 27 डिग्री 21’ और 28 डिग्री 12’ उत्तरी अक्षांश तथा 74 डिग्री 44’ से 75 डिग्री 25’ पूर्वी देशान्तर के मध्य फैला हुआ है। इसके उत्तर में झुन्झुनूं, उत्तर-पश्चिम में चूरू, दक्षिण-पश्चिम में नागौर और दक्षिण-पूर्व में जयपुर जिले की सीमायें लगती हैं।

आदर्श स्थल

  • हर्षनाथ मंदिर,
  • जीण माता मंदिर,
  • सांई मंदिर मुंडवाड़ा,
  • खाटूश्यामजी
  • गोपीनाथ जी मंदिर,श्रीमाधोपुर
  • खंडेला धाम,
  • बाबा रामदेव जी मन्दिर महला की ढाणी सिहोट बड़ी (सीकर)*खंडेला--------
  • फतेहपुर शेखावाटी , रामगढ़ शेखावाटी , लक्ष्मणगढ , श्रीमाधोपुर की हवेलियाँ

  • सीकर शहर
  • श्रीमाधोपुर शहर
  • फतेहपुर शहर
  • लक्ष्मणगढ़
  • गणेशवर
  • नीम का थाना शहर

में भी कई दर्शनीय स्थल हैं जिनमें हवेलियाँ , म्यूज़ियम, वॉटर पार्क , सिनेमा हॉल , मंदिर , बावडियां और शॉपिंग मॉल शामिल है।

सीकर जिले के प्रमुख शहर और गाँव

मुख्य शहर

मुख्य कस्बे

मुख्य गांव

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox

लामिया सीकर

बाजोर गांव में फिल्म की सूटिंग (गुलामी) की गई थी