सराय,वैशाली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
सराय
—  नगर  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य बिहार
ज़िला वैशाली
हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस
योजना एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अंग्रेज़ी
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: vaishali.bih.nic.in/

सराय (साँचा:lang-en) भारत गणराज्य बिहार के वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर शहर से 10 किमी उत्तर एवम बिहार की राजधानी से 25 किंक एवम मुज़फ़्फ़रपुर से 45 दक्षिण में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 ( पहले इसे राष्ट्रीय राजमार्ग 77 के नाम से जाना जाता था लेकिन सरकार द्वारा इसे बदल दिया गया) के पास स्थित है। सराय तीन पंचायतो से मिल कर अपने आप बना हुआ एक बाजार है। यह तीन पंचायत अकबर मलाही, जहांगीरपुर पटेढ़ा एवम महमदबाद क्रमशः यह तीन पंचायत के सीमायें जहा मिलती हैं यही पे सराय बाजार बसा हुआ है। यह वैशाली जिले का महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्र है। यहाँ पे आसपास के गांव के लोग व्यवसायिक तौर पे ज्यादा आते है। एवम यहां हाट बाजार में लोग आसपास के जिले से भी लोग खरीद विक्री करने के लिए आते है। सराय में एक डाकघर भी है एवम इसके अंदर उपडाकघर भी है जिसका पिनकोड 844125 है। आसपास के लोगो के लिए यातायात के साधन भी यहाँ उपलब्ध है। सराय रेलवे स्टेशन पर बरौनी ग्वालियर मेल एक्सप्रेस का ठहराव है जो बिहार के बरौनी से खुल कर भाया हाजीपुर- गोरखपुर- लखनऊ- कानपुर होते हुवे मध्यप्रदेश के ग्वालियर तक जाती है। एवम हरिहरनाथ एक्सप्रेस का भी ठहराव है जो कि बरौनी से खुल कर भाया लखनऊ- लक्सर होते हुवे अंबाला कैंट तक जाती है। एवम अन्य 4 जोड़ी पैसेंजर भी रुकती है। सिवान - समस्तीपुर,सोनपुर - समस्तीपुर, पाटलिपुत्र- मुज़फ़्फ़रपुर चलती है जो कि सराय के आसपास के लोगो के लिए बहुत ही सहूलियत होती है। चूँकि यहाँ एक ही प्लेटफार्म के चलते यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सराय रेलवे स्टेशन पर ही रेल यार्ड स्थित है जिससे कि दूसरा प्लेटफार्म अभी नही बन पाया है। सराय रेल यार्ड पे बड़ी बड़ी उद्योग से समान सीधा वैशाली जिले के सराय में मालगाड़ी समान लेकर रुकती है और यहां से सप्लाई किया जाता है। और वही राष्ट्रीय राजमार्ग 22 होने की वजह से भी बहुत महत्वपूर्ण है जो कि पटना को हाजीपुर - मुज़फ़्फ़रपुर- सीतामढ़ी सहित नेपाल बॉर्डर तक जोड़ती है। यहां पे विभिन सरकारी बस एवम निजी कम्पनी की बस चलती है। सराय थाना क्षेत्र के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत बेरई पंचायत के तलगहरा गांव में सीआरपीएफ की रैफ ट्रेंनिंग सेंटर को बनाया जाना है। इसके लिए बिहार सरकार जमीन भी चिन्हित कर चुकी है।