राजपथ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(विजय चौक से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
राजपथ का एक दृश्य
राजपथ पर परेड करते हुए राजपूत बटालियन के सैनिक

राजपथ को १९४७ पूर्व किंग्स् वे कहा जाता था| यह पश्चिम में राष्ट्रपति भवन से विजय चौक होकर पूर्व में इण्डिया गेट होकर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम (नेशनल स्टेडियम तक जाता है| इसके दोनोँ ओर घास लके सुन्दर मैदान आच्छादित हैं व एक एक झील साथ साथ चलती है, जो कि इसकी सुन्दरता में चार चाँद लगाती है। यहाँ मार्ग पश्चिम में रायसीना की पहाड़ी पर चढ कर भारत के राष्ट्रपति के आवास राष्ट्रपति भवन जाती है, जिसके दोनो ओर प्रशासनिक केन्द्र या सचिवालय उत्तरी खण्ड नार्थ ब्लॉक व दक्षिणी खण्ड साउथ ब्लॉक हैं।

मुख्य चौक

सचिवालय
राजपथ, जैसा इण्डिया गेट से दिखाई देता है

सचिवालय

विजय चौक की एक झलक

नार्थ ब्लॉकसाउथ ब्लॉक को केन्द्रीय सचिवालय भी कहते हैं। नार्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालयगृह मंत्रालय के कार्यालय हैं। साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालयरक्षा मंत्रालय के कार्यालय हैं। इनके साथ ही कुछ अन्य कार्यालय भी स्थापित हैं।


विजय चौक

यहाँ राजपथ का प्रथम चौक है। यहाँ बीटिंग ऑफ रिट्रीट समारोह 29 जनवरी को प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है।

इण्डिया गेट

IndiaGate.jpg

यहाँ राजपथ का व दिल्ली का सबसे बड़ा व प्रमुख चौराहा है।

क्षेत्र दृश्य

राजपथ की एक झलक देखने हेतु यहाँ क्लिक करें]मुंगेर