लालजी टंडन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(लाल जी टंडन से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
लालाजी टंडन
लालजी टंडन

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
20 जुलाई 2019
पूर्वा धिकारी आनंदी बेन पटेल

कार्यकाल
2009 - 2014
पूर्वा धिकारी अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तरा धिकारी राजनाथ सिंह
चुनाव-क्षेत्र लखनऊ

जन्म साँचा:br separated entries
मृत्यु साँचा:br separated entries
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
जीवन संगी कृष्णा टंडन
बच्चे 3
साँचा:center

लालजी टंडन (जन्म: १२ अप्रैल १९३५-२१ जुलाई २०२०) एक भारतीय वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे। वें लखनऊ से १५वी लोक सभा (२००९-२०१५) के सदस्य रह चुके हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री भी रहे थे।[२][३] अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी। इन्होने वाजपई जी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी। 2004 में लोक सभा के चुनाव की पूर्व संध्या पर अपने जन्म दिवस के अवसर पर साड़ी बाँट रहे थे जिसमे भगड़र मच गई और 21 महिलाओं की मौत हो गई। बाद में इन्हे सभी आरोप से मुक्त कर दिया गया। 21 अगस्त 2018 को बिहार के राज्यपाल बनाया गया। दिनांक 20 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया। हाल ही में लालजी टंडन का देहांत हो गया मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन (Lalji Tandon) का निधन का आज सुबह 5 :35 (21 जुलाई 2020)मिनट पर निधन हो गया। लखनऊ के मेदांता में उन्होंने अंतिम सांस ली। लालजी टंडन बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेताओं में से शुमार रहे हैं। वह पहले बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबियों में लालजी टंडन का भी नाम आता है। अटल जी के सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने के बाद लखनऊ सीट से लाल जी टंडन चुनाव लड़े थे।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. Members Biography स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। लोक सभा वेबसाइट.