रामपुर मुदरी राजा गाँव, कन्नौज (कन्नौज)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
रामपुर मुदरी राजा
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला कन्नौज
आधिकारिक भाषा(एँ) [हिन्दी,उर्दू, अंग्रेजी भाषा
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: kannauj.nic.in

साँचा:coord

रामपुर मुदेरी राजा यह एक ग्राम सभा है। इस ग्राम सभा में दो गांव हैं। एक रामपुर है और दूसरा इश‌‌वापुर है दोनों ही बहुत संस्कारी है। रामपुर गांव में हिंदू मुस्लिम दोनों जातियां रहती हैं जैसे कि हिंदुओं में ठाकुर,कुमहार,चमार,और मुस्लिम में सैयद शाह शेख है। और इशवापुर में कटियार, शर्मा,सक्सेना,चमार,एक घर पंनडित का है और पाल हैं जो यहां की सबसे बड़ी संख्या है। यहां के पाल सबसे ज्यादा भारतीय सेना में हैं जो कि भारतीय सेना में जाने के लिए सदैव तत्पर हैं। गांव के प्रमुख लोग हैं श्री सुनील कटिहार इनकी तिर्वागंज कन्नौज में अश्वनी गैस एजेंसी है और नेरा में इनका एस. के. कोल्डस्टोरेज है इन दोनों गांव में सबसे प्रमुख इंसान इनको ही माना जाता है और दूसरे नंबर पर हैं रामपुर के श्री रामदास दोहरा इनका रामपुर में हीरालाल बिक्र फील्ड ईंटों का भट्टा है और सरकारी राशन कोटा है। दोनों गांव का प्रधान एक ही होता है दोनों गांव में बहुत ही मेल है बहुत ही अच्छे से एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं इस गांवों की चकित करने वाली एक बात यह है दोनों गांवों में दूरी लगभग 500 600 मीटर होगी इन दोनों गांवों में 2 प्राइमरी स्कूल है रामपुर गांव में जो प्राइमरी स्कूल बना हुआ है इशवापुर के नाम से बना है और जो इशवापुर में प्राइमरी स्कूल बना है वो रामपुर के नाम से बना हुआ है जो आपको हैरत में डाल देगा आप जब भी रामपुर गांव में एंट्री करेंगे तो आपको प्राइमरी स्कूल इसुआपुर का दिखेगा और जब आप इसवापुर में एंट्री करेंगे तो आपको रामपुर मुड़ेरी राजा का स्कूल दिखेगा। इस गांव में मनरेगा बहुत दिलचस्पी से किया जाता है।। रामपुर गांव में एक रिजवान पुत्र सादिक अली नाम का लड़का है वह मनरेगा मजदूरों की बहुत मदद करता है। इस गांव में मनरेगा में जानकारी सबसे ज्यादा उसी को है। रिजवान स्वभाव से बहुत अच्छा लड़का है। वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 साल रहे चुका है। वह जयपुर में कपड़े में रंगाई का काम करता। पर करोना में लोकडाउन की वजह से उसने जयपुर छोड़ दिया[कन्नौज प्रखण्ड|कन्नौज]], कन्नौज अगर मुझसे इस लेख में कोई गलती हुई हो तो माफी चाहता हूं। रिज़वान

भूगोल

जनसांख्यिकी

यातायात

आदर्श स्थल

शिक्षा

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox