रमेशराज तेवरीकार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
रमेशराज तेवरीकार
जन्मसाँचा:br separated entries
मृत्युसाँचा:br separated entries
मृत्यु स्थान/समाधिसाँचा:br separated entries

साँचा:template otherसाँचा:main other

रमेशराज तेवरीकार (जन्म १५ मार्च सन् १९५४) हिंदी के विद्वान,कवि एवं लेखक हैं । व्यंग्य और रस के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट प्रतिभा के कारण प्रसिद्ध हैं| आप हिन्दी-काव्य की नूतन विधा 'तेवरी' और रस-परंपरा का विकास करने वाले प्रमुख विद्वानों में से एक हैं[१][२]

जीवन परिचय

रमेशराज तेवरीकार जी का जन्म १५ मार्च सन १९५४ मैं गांव-एसी, जनपद-अलीगढ़, (उत्तर प्रदेश) में हुआ। आपका पूरा नाम रमेशचन्द्र गुप्त है आपके पिताजी रामचरण गुप्त ब्रजभाषा साहित्यकार, लोकगायक और स्वाधीनता सेनानी थे।[३]आपकी माता गंगा देवी एक साधारण गृहणी थीं। बचपन से ही विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने में आपकी रुचि थी। बचपन से ही आपको अपने कवि-पिता का साहित्यिक मार्गदर्शन मिला और उनके कवि-मित्रों की गोष्ठियों के माध्यम से उन्हें कविता लेखन की अनौपचारिक शिक्षा मिली। आपने 'तेवरीपक्ष' पत्रिका का संपादन भी किया।[४][५]

प्रकाशित कृतियाँ

  • अभी जु़बां कटी नहीं (तेवरी-संग्रह)
  • कबीर जि़न्दा है (तेवरी-संग्रह)
  • इतिहास घायल है (तेवरी-संग्रह)
  • एक प्रहारः लगातार (तेवरी-संग्रह)

स्वरचित कृतियां

रस से संबंधित
  • तेवरी में रस-समस्या और समाधान
  • विचार और रस (विवेचनात्मक निबंध)
  • विरोध-रस (शोध-प्रबंध)
  • काव्य की आत्मा और आत्मीयकरण (शोध-प्रबंध)

तेवर-शतक

लम्बी तेवरियां-

दे लंका में आग, जै कन्हैयालाल की, घड़ा पाप का भर रहा,मन के घाव नये न ये , धन का मद गदगद करे,ककड़ी के चोरों को फांसी, मेरा हाल सोडियम-सा है,रावण-कुल के लोग,अन्तर आह अनंत अति,पूछ न कबिरा जग का हाल, रमेशराज के चर्चित तेवरी संग्रह[६]

शतक

ऊघौ कहियो जाय (तेवरी-संग्रह),मधु-सा ला (शतक),.जो गोपी मधु बन गयीं (दोहा-शतक),देअर इज एन ऑलपिन (दोहा-शतक),नदिया पार हिंडोलना (दोहा-शतक),पुजता अब छल (हाइकु-शतक)

मुक्तछंद कविता-संग्रह

दीदी तुम नदी हो, वह यानी मोहन स्वरूप

बाल-कविताएं

राष्ट्रीय बाल कविताएं[७]

पुरस्कार और सम्मान

  • ‘साहित्यश्री’,अलीगढ़
  • ‘उ.प्र. गौरव’, अलीगढ़
  • ‘तेवरी-तापस’, होशंगाबाद (म0प्र0)
  • ‘शिखरश्री’,अलीगढ़
  • अभिनंदन-सुर साहित्य संगम, एटा
  • 'परिवर्तन तेवरी-रत्न',बुलंदशहर

आदि अनेक पुरस्कारों से सम्मानित

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. http://amstelganga.org/तेवरी-ग़ज़ल-नहीं-है-क्योंकि/साँचा:category handlerसाँचा:main otherसाँचा:main other[dead link]
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  6. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  7. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ