मानसून भवन, उदयपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

इसे मूल रूप से सज्जनगढ़ महल के नाम से जाना जाता था। इसे सिसोदिया महाराणा सज्जन सिंह जी ने 19 वीं शताब्दी में बनवाया था। पहले यह वेधशाला के लिए जाना जाता था, शहर से 8 किलोमीटर पश्‍िचम में समय: सुबह 10बजे से 6 बजे तक। सभी दिन खुला।

इस दुर्ग को उदयपुर का मुकुटमणि भी कहते है।


इतिहास:

इस पैलेस को मॉनसून महल, सज्जनगढ़ का किला, मानसून का किला इत्यादि के नाम से भी जाना जाता है।

इस महल की स्थापना सिसोदिया महाराणा सज्जन सिंह जी ने 19वीं सदी में की थी। यह पैलेस उदयपुर की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है। यह पैलेस अरावली पर्वतमाला की बंसदरा पहाड़ी पर स्थित है। यह समुद्र तल से लगभग 994 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

इस पैलेस की स्थापना महाराजा सज्जन सिंह ने की थी पर उनके शासनकाल में इस महल का निर्माण संभव ना हो पाया तो इस महल को पूर्ण करने का का दायित्व उनके पुत्र राणा फतेह सिंह को जाता है।

सज्जनगढ़ मॉनसून पैलेस की ख्याति का अंदाजा इस प्रकार से लगा सकते हैं कि वर्ष 1983 में बनी जेम्स बॉन्ड की फिल्म ऑक्टोपसी के कुछ दृश्य को यहां शूट किया गया था।

महाराणा सज्जन सिंह का मूल उद्देश्य था मॉनसून की गतिविधियों को रिकॉर्ड करना और उनका मुआयना करके भविष्यवाणी करना ताकि किसानों की फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे।