भारत के टीवी चैनलों की सूची

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

जानें: देश में कुल कितने चैनल, न्यूज चैनलों की क्या है संख्या

P


  • S

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) द्वारा चैनलों को लाइसेंस जारी करने की स्‍टेटस रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 31 अक्‍टूबर 2017 से अब तक मंत्रालय द्वारा जारी किए जाने वाले लाइसेंसों की संख्‍या में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर तक देशभर में मंत्रालय द्वारा स्‍वीकृत निजी टीवी चैनलों की संख्‍या 877 है। नवंबर और दिसंबर 2017 में कोई नया लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।

सरकार द्वारा वर्ष 2017 में 45 लाइसेंस जारी किए गए थे, जबकि उससे पूर्व के वर्ष में जारी किए जाने वाले चैनलों की संख्‍या 75 थी।

यदि कुल चैनलों की बात करें तो 1099 चैनलों को अनुमति दी गई, जबकि 222 चैनलों का लाइसेंस रद किया गया था, इनमें 66 तो अकेले वर्ष 2017 में ही शामिल थे। इनमें 44.4 प्रतिशत यानी 389 चैनल  ‘न्‍यूज और करेंट अफेयर्स’ कैटेगरी में जबकि 488 चैनल ‘नॉन न्‍यूज और करेंट अफेयर्स’ कैटेगरी में रखे गए हैं।

इन 877 चैनलों से 778 को देश में अपलिंक और डाउनलिंक दोनों की मंजूरी गई थी। इनमें 369 न्‍यूज चैनल और 409 नॉन न्‍यूज चैनल थे।

16 चैनलों जिनमें पांच न्‍यूज चैनल और 11 नॉन न्‍यूज चैनल शामिल थे, को अपलिंक की मंजूरी तो दी गई थी लेकिन इन्‍हें डाउनलिंक की मंजूरी नहीं दी गई थी, वहीं 68 चैनलों को देश में डाउनलिंक की अनुमति दी गई थी। इन्‍हें देश से अपलिंक करने की मंजूरी नहीं थी। इन 68 चैनलों में 15 न्‍यूज चैनल थे।

रिपोर्ट के अनुसार, एक अगस्‍त से 31अगस्‍त 2017 के बीच नौ नए चैनलों (एक न्‍यूज चैनल और आठ नॉन न्‍यूज चैनल) को मंजूरी दी गई थी, वहीं सितंबर में दो लाइसेंस और अक्‍टूबर 2017 में सिर्फ एक लाइसेंस को मंजूरी दी गई थी।

सूचियाँ

वीडियो तकनीक द्वारा

  • 3डी
  • 4के
  • हाई डेफिनेशन

भाषा

भारत में शीर्ष दस टेलीविजन चैनल

यह बीएआरसी रेटिंग के अनुसार भारत के शीर्ष दस टेलीविज़न चैनलों की एक सूची है।[१]

श्रेणी चैनल का नाम साप्ताहिक इंप्रेशन (000s)
योग सप्ताह ५० (२०१८)
सन टीवी ९७२८९८
स्टार प्लस ७८७५१८
ज़ी अनमोल ७८०७८४
जी टीवी ७३४२२६
स्टार माँ ६८७५६३
स्टार भारत 6६७४९८२
स्टार उत्सव ६२८९०४
कलर्स ५७६०८८
ज़ी तेलुगु ५६३१५८
१० स्टार विजय ५२३६२५

इन्हें भी देखें

संदर्भ