आईएनएस हंसा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(भानौपो हंसा से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:infobox

आईएनएस हंसा, (साँचा:comma separated entries) एक भारतीय नौसैनिक हवाईअड्डा है जो कि गोआ में डैबोलिम के निकट स्थित है। [१] यह भारत का सबसे विशाल नौसैनिक स्टेशन है।[२] इस नौसैनिक अड्डे के परिसर के अंदर एक नागरिक परिक्षेत्र भी है जहाँ से डैबोलिम हवाईअड्डे का संचालन होता है।


इतिहास

आईएनएस हंसा की स्थापना 5 सितम्बर 1961 को तमिलनाडु के कोयम्बटूर के निकट सुलुर में हुई थी। शुरु में यह भारतीय वायु सेना के सुलुर वायुसेना हवाईअड्डा के साथ ही वहीं पर संचालित होता था। उस समय यहाँ आईनास 551 स्क्वाड्रन जो कि द हैवीलैंड वैम्पायर नामक विमानों का संचालन का बेस (केंद्र) हुआ करता था और हॉकर सी हॉकब्रेगुएत एलिज़ जैसे विमानों के प्रशिक्षण का केंद्र भी था ।[३] दिसम्बर १९६१ में भारत में गोवा के विलय के बाद आइएनएस हंसा को डैबोलिम में स्थानान्तरित कर दिया गया। 1983 में जब भारतीय नौसेना ने बीएई सी हैरियर विमानों को अपने बेडे में शामिल करना शुरु किया तो 2016 में उनके सेवानिवृति तक सनिकों को उसका प्रशिक्षण डैबोलिम में देती थी। [४] अब इस नौसेना केंद्र पर मिग 29k के दो सीटों वाले प्रशिक्षु विमानों मिग-29केयूबी का बेड़ा रहता है। आईएनएस विक्रमादित्य के साथ निशुल्क मिले १२ मिग २९के विमानों के साथ यह विमान भी नौसेना में शामिल किये गये थे।


इकाईयाँ

2,000 से ज्यादा सैनिक और 1,000 नागरिक आइनएस हंसा पर रहते हैं। यहाँ नौसेना के 8 भारतीय नौसैनिक वायु स्क्वाड्रनों (INAS) का हेडक्वार्टर है।

इन्हें भी देखें

भारतीय नौसेना


सन्दर्भ

  1. VAGO विमानक्षेत्र सूचना वर्ल्ड एयरपोर्ट डाटा पर। आंकड़े अक्टूबर २००६ तक अद्यतित।
  2. साँचा:cite news
  3. साँचा:cite web
  4. साँचा:cite news

साँचा:भारतीय नौसेना