प्रवेशद्वार:हाल की घटनाएँ/घटनाएँ/मार्च २०११

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
  • १७ मार्च -
    • जापान के भूकम्प प्रभावित इलाके फुकुशिमा में स्थित क्षतिग्रस्त परमाणु ऊर्जा संयंत्र के तीन इकाइयों में विस्फोट होने और चौथी इकाई में आग लगने के बाद रेडियोधर्मी विकिरण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया।
  • १९ मार्च -
    • लीबिया के नागरिकों को गद्दाफी समर्थकों के हमलों से बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पारित उड़ान निषिद्ध क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव को लागू कराने के लिए फ्रांस ब्रिटेन और अमेरिका ने विमानों और क्रूज मिसाइलों से हमला किया।
    • यमन की राजधानी सनाह में शनिवार को दोपहर की नमाज के बाद एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों और सरकार समर्थक लोगों की गोलीबारी में 52 लोगों की मौत हो गई।
    • जापान में 11 मार्च को आए भूकम्प और सुनामी में क्षतिग्रस्त हो गए फुकुशिमा के परमाणु संयंत्र को पिघलने से रोकने के लिए सके रिएक्टर संख्या-3 के परमाणु ईंधन भंडार पर हर मिनट तीन टन की दर से सात घंटों तक कुल 1260 टन पानी डाला जाएगा।
  • २० मार्च -
    • मिस्र में हुए जनमत संग्रह में शामिल 41% लोगों में से 77% ने प्रस्तावित संवैधानिक सुधारों का समर्थन किया। -->
    • अफ्रीकी देश बेनिन के राष्ट्रपति चुनाव में बोनी याई दूसरी बार निर्वाचित घोषित किये गए।
  • २५ मार्च -
    • भारत की लोकसभा में पारित सिक्का निर्माण विधेयक 2011 में नोट फाडने या सिक्के को गलाने पर सात साल की कैद का प्रावधान किया गया।
  • २७ मार्च -
    • जापान के भूकम्प प्रभावित इलाके फुकुशिमा में स्थित क्षतिग्रस्त परमाणु ऊर्जा संयंत्र के एक इकाई में रेडियोधर्मी विकिरण सामान्य से एक करोड़ गुना अधिक पाये जाने के बाद वहाँ से कर्मचारियों को हटा लिया गया।
    • फ्रांस के विमानों ने लीबियाइ राष्ट्रपति मुअम्मर गद्दाफी की समर्थक सेना के पाच विमानों और दो हेलीकाप्टरों को नष्ट कर दिया।
  • ३१ मार्च -
    • भारतीय जनगणना आयोग द्वारा जारी किए गए 15वीं जनगणना के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या पिछले दस वर्षों में 17.64 प्रतिशत बढ़कर 2011 में 121 करोड़ हो गई। साक्षरता दर 9.2 प्रतिशत बढ़कर 74.04 हो गई।