नासिर हुसैन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:about

नासिर हुसैन
जन्म 16 नवंबर 1926[१]
भोपाल, भोपाल राज्य, ब्रिटिश भारत[२][३]
मृत्यु 13 March 2002(2002-03-13) (उम्र साँचा:age)
मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसाय निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक
कार्यकाल 1948–1996
जीवनसाथी आयशा खान
बच्चे मंसूर खान
नुज़्हत खान
संबंधी आमिर खान (भतीजा)
फैसल ख़ान (भतीजा)
इमरान खान (पोता)

नासिर हुसैन (16 नवंबर 1926 - 13 मार्च 2002) भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक थे। दशकों तक फैले अपने करियर के साथ, हुसैन को हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक प्रमुख पथ जनक के रूप में जाना जाता है। उदाहरण के लिए, उन्होंने यादों की बारात (1973) को निर्देशित किया, जिसने बॉलीवुड मसाला फिल्म शैली बनाई जिसने 1970 और 1980 के दशक में हिंदी सिनेमा को परिभाषित किया। साथ ही उन्होंने कयामत से कयामत तक (1988) को लिखा और निर्मित किया, जिसने 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा को परिभाषित करने वाले बॉलीवुड संगीतमय रोमांस रूपरेखा को स्थापित किया। इनके ऊपर एक किताब म्यूजिक, मस्ती और मॉडर्निटी- द सिनेमा ऑफ नासिर हुसैन भी लिखी गई है।[४]

फ़िल्में

निर्देशक के तौर पर
फ़िल्म वर्ष
तुमसा नहीं देखा 1957
दिल देके देखो 1959
जब प्यार किसी से होता है 1961
फिर वही दिल लाया हूँ 1963
बहारों के सपने 1967
प्यार का मौसम 1969
कारवाँ 1971
यादों की बारात 1973
आँगन 1973
हम किसी से कम नहीं 1977
जमाने को दिखाना है 1981
मंज़िल मंज़िल 1984
ज़बरदस्त 1985

सन्दर्भ

  1. Manwani, Akshay. Music, Masti, Modernity: The Cinema of Nasir Husain. HarperCollins Publishers India. (2016)
  2. साँचा:cite book
  3. साँचा:cite book
  4. साँचा:cite news