नसीब (1997 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
नसीब
चित्र:नसीब.jpg
नसीब का पोस्टर
निर्देशक कीर्ति कुमार
निर्माता विनय कुमार सिन्हा
अभिनेता गोविन्दा,
राहुल रॉय,
ममता कुलकर्णी,
कादर ख़ान,
सईद जाफ़री,
अजीत वाच्छानी,
संगीतकार नदीम-श्रवण
प्रदर्शन साँचा:nowrap 18 दिसम्बर, 1997
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

नसीब 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। कीर्ति कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गोविन्दा, ममता कुलकर्णी, राहुल रॉय, सईद जाफ़री, अजीत वाच्छानी, कादर खान, शक्ति कपूर, और बीना बैनर्जी मुख्य कलाकार हैं।

संक्षेप

कृष्णा प्रसाद (गोविन्दा) और पूजा (ममता कुलकर्णी) एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन पूजा के पिता उसकी शादी किसी अमीर खानदान में कराना चाहते हैं और गरीब कृष्णा के रिश्ते को नामंज़ूर कर देते हैं। कृष्णा तय करता है कि वो बहुत अमीर बन कर उससे शादी करेगा और पूजा से वादा करता है कि वो कुछ ही सालों में वापस आ जाएगा।

पाँच साल हो जाते हैं। लेकिन कृष्णा का कोई अता-पता नहीं चलने के कारण दीनदयाल इससे ज्यादा इंतजार नहीं कर पाता और उसकी शादी दीपक (राहुल रॉय) से करा देता है। शादी के कुछ दिनों बाद ही कृष्णा एक अमीर व्यापारी के रूप में आ जाता है और उसे जब पता चलता है कि पूजा की शादी हो चुकी है तो वो उसके ऊपर गुस्सा हो जाता है कि उसने उसका इंतजार क्यों नहीं किया। इसके बाद वो पूजा और दीपक के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश करने लगता है। पर अंत में उसे अहसास हो जाता है कि पूजा उसके नसीब में नहीं है और वो हार मान लेता है।

मुख्य कलाकार

संगीत

सभी गीत समीर द्वारा लिखित; सारा संगीत नदीम-श्रवण द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."चंदा सितारे बिंदिया तुम्हारी"उदित नारायण, अलका याज्ञनिक6:04
2."चुरा लेंगे हम सबके"कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल5:56
3."कभी जो भूलना चाँहू"कुमार सानु4:58
4."सीने पे रख कर"उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति6:35
5."शिकवा नहीं किसी से"कुमार सानु5:35
6."तुम्हीं ने मेरी जिंदगी"बाबुल सुप्रियो6:04

बाहरी कड़ियाँ