धरम कांटा (फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(धरम काँटा (फ़िल्म) से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
धरमकाँटा
चित्र:Dharam Kanta.Jpg
फ़िल्म का पोस्टर
निर्देशक सुल्तान अहमद
निर्माता सुल्तान अहमद
लेखक कादर खान साँचा:small
मजरूह साँचा:small
पटकथा भरत बी. भल्ला
कहानी भरत बी. भल्ला
अभिनेता राज कुमार
राजेश खन्ना
जीतेन्द्र
वहीदा रहमान
रीना रॉय
सुलक्षणा पंडित
अमजद ख़ान
संगीतकार नौशाद
छायाकार आर डी माथुर
संपादक एम.एस. शिंदे
स्टूडियो सुल्तान प्रोडक्शंस
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 13 August 1982 (1982-08-13)
समय सीमा 148 मिनट्स
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

धरमकाँटा ( अंग्रेज़ी : Balance of Piety) 1982 की एक हिन्दी एक्शन फ़िल्म है, जिसका निर्माण और निर्देशन सुल्तान प्रोडक्शंस के बैनर तले सुल्तान अहमद ने किया था। फ़िल्म में राज कुमार, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, वहीदा रहमान, रीना रॉय और सुलक्षणा पंडित मुख्य भूमिकाओं में हैं, और नौशाद द्वारा संगीत दिया गया है।[१]

पटकथा

ठाकुर भवानी सिंह (राज कुमार) डकैतों के एक गिरोह का मुखिया है, जिसने इस क्षेत्र में आतंक और भय फैला रखा है। भवानी का एक परिवार है, जिसमें उसकी पत्नी, राधा (वहीदा रहमान) और दो बेटे, राम (राजेश खन्ना) और लक्ष्मण (जितेन्द्र) और गंगा (हीना कौसर) नाम की एक बेटी शामिल हैं। एक दिन, भवानी धनी हरनाम सिंह (सत्येन्द्र कपूर) के बेटे का अपहरण कर लेता है और उसके रिहाई के लिये फिरौती मांगता है। हरनाम सभी शर्तों से सहमत होता है, और भवानी को पैसे सौंपता है। दुर्भाग्य से, हरनाम का बच्चा मारा जाता है, बच्चे कि मौत से दुखी हो हरनाम की पत्नी, भवानी और उसके परिवार को शाप देती है। इसके बाद, भवानी भारी बारिश और बाढ़ के कारण अपने परिवार से अलग हो जाता है, और खुद को बदलने का फैसला कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर देता है, और जेल चला जाता है। उसकी पत्नी भी उसके किसी भी बच्चे का पता लगाने में असमर्थ रहती है। राम और लक्ष्मण को दो डाकुओं द्वारा ले जाया जाता है और उन्हें अपराध के जीवन में धकेल देता है, वही गंगा को हरनाम सिंह द्वारा अपनाया जाता है। सालों बाद, भवानी जेल से रिहा हो जाता है, और अपनी पत्नी से मिलने के लिए आता है, और यह जान कर दुखी हो जाता है कि उसे अपने बच्चों को फिर कभी देखने को नहीं मिलेगा। भवानी एक ईमानदार जीवन जीने लगता है, इन सब से अनजान की उसके बेटे अपराध का जीवन जी रहे हैं और उसकी बेटी अब उस परिवार के साथ रह रही है, जिसके बेटे की उसने हत्या कर दी थी।

कलाकार

गीत संगीत

# शीर्षक सिंगर (रों)
1 "दुनिया छुटे यार ना छुटे" मोहम्मद रफ़ी, भूपिंदर सिंह
2 "घुंघरू टूट गये" आशा भोसले
3 "तेरा नाम लिया दिल थाम लिया" मोहम्मद रफ़ी, आशा भोसले
4 "ये गोटे दार लहंगा" मोहम्मद रफ़ी, आशा भोसले
5 "दुनिया छुटे यार ना छुटे" मोहम्मद रफ़ी, भूपिंदर सिंह
6 "तेरी मेरी है नज़र कातिल की" आशा भोसले

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ