तीसरी मंज़िल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
तीसरी मंज़िल
चित्र:तीसरी मंज़िल (1966 फ़िल्म).jpg
तीसरी मंज़िल का पोस्टर
निर्देशक विजय आनन्द
निर्माता नासिर हुसैन
लेखक नासिर हुसैन
अभिनेता शम्मी कपूर
आशा पारेख
प्रेमनाथ
राज मेहरा
प्रेम चोपड़ा
लक्ष्मी छाया
संगीतकार आर. डी. बर्मन
छायाकार एन श्रीनिवास
संपादक विजय आनन्द
प्रदर्शन साँचा:nowrap 21 अक्टूबर, 1966
समय सीमा 175 मिनट
देश साँचा:flagicon/core भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

तीसरी मंज़िल सन् 1966 में प्रदर्शित व विजय आनन्द द्वारा निर्देशित संगीतमय-रोमांचक हिन्दी फ़िल्म है। जिसमें शम्मी कपूर, आशा पारेख, प्रेमनाथ तथा प्रेम चोपड़ा सरीखे अभिनेता मुख्य भूमिका में है।

संक्षेप

एक लड़की रूपा का तीसरी मंज़िल से गिरकर खून हो जाता है। जांच-पड़ताल में पुलिस का शक उसके मित्र अनिल पर जाता है लेकिन अनिल को रूपा के मंगेतर रमेश पर संदेह होता है क्योंकि उसका रूपा से झगड़ा हुआ होता है। पुलिस को सुराग में एक कीमती कोट का बटन मिलता है जो संभवत: कातिल का है।

चरित्र

अभिनेता भूमिका
शम्मी कपूर अनिल कुमार "सोना"/रॉकी
आशा पारेख सुनिता
प्रेम चोपड़ा रमेश
सबीना रूपा
राज मेहरा सुनिता के पिता
प्रेमनाथ कुँवर साहब
इफ़्तेख़ार पुलिस इंस्पेक्टर
सलीम ख़ान रॉकी का मित्र
हेलन रूबी
राम अवतार रेल यात्री
ल्क्ष्मी छाया बेला
एसएन बैनर्जी होटल मैनेजर

संगीत

गीत गायक
"आ जा आ जा मैं हूँ प्यार तेरा" आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी
"देखिये साहिबों वो कोई और थी" आशा भोंसले, मोहम्मद रफी
"दीवाना मुझ सा नहीं इस अम्बर के नीचे" मोहम्मद रफी
"ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जानेजहाँ" मोहम्मद रफी, आशा भोंसले
"ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे" आशा भोंसले, मोहम्मद रफी
"तुम ने मुझे देखा, हो कर मेहर्बां" मोहम्मद रफी

रोचक तथ्य

  • फ़िल्म में पहले मुख्य किरदार के लिए देव आनन्द का चयन किया गया था।
  • फ़िल्म की शूटिंग के दौरान शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली का निधन हो गया था जिस कारण इसकी शूटिंग 3 महीने तक रुकी रही।
  • मशहूर फिल्म लेखक सलीम ख़ान ने भी इसमें छोटा-सा अभिनय किया है।

परिणाम

फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। इसके संगीत की भी बहुत प्रशंसा हुई जिसकी झलक आज भी कई म्यूजिक एलबम में दिखाई पड़ती है।इसके साथ ही संगीतकार आर. डी. बर्मन संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम बन गए।

बाहरी कड़ियाँ