दूरदर्शन नेशनल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(डीडी नेशनल से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
डीडी नेशनल
चित्र:डीडी नेशनल
आरंभ15 सितम्बर 1959 (भारत में)
स्वामित्वदूरदर्शन
देशभारत
मुख्यालयनई दिल्ली, भारत
बंधु चैनलडीडी इंडिया
डीडी भारती
डीडी न्यूज़
डीडी स्पोर्ट्स
वेबसाइटआधिकारिक जालस्थल
उपलब्धता
उपग्रह
डीडी फ्री डिशचैनल 01
डिश टीवीचैनल 115
टाटा स्काईचैनल 114
सन डायरेक्ट डीटीएचचैनल 310
वीडियोकोन डी2एचचैनल 127
बिग टीवीचैनल 205
एयरटेल डिजिटल टीवीचैनल 136

दूरदर्शन नेशनल भारत में एक केन्द्र शासित हिन्दी टीवी चैनल है तथा इस चैनल की पहुँच भारत के लगभग हर हिस्से तक है। यह विभिन्न आयोजनों जैसे गणतंत्र दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस समारोह, राष्ट्रीय पुरस्कार प्रस्तुति समारोह, राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री के भाषण, संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण, महत्वपूर्ण संसदीय बहसों, रेलवे और सामान्य बजट प्रस्तुतियों, लोक सभा और राज्य सभा में प्रश्न काल, चुनाव परिणाम और विश्लेषण, शपथ ग्रहण समारोह, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं और भारत के लिए महत्वपूर्ण विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की यात्राओं डीडी नेशनल पर सीधा प्रसारण होता है। यह विभिन्न शिक्षा से संबधित कार्यक्रमों जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), शैक्षिक प्रौद्योगिकी के केन्द्रीय संस्थान (सीआईईटी) और शिक्षा प्रौद्योगिकी के राज्य संस्थान (एस आई इ टी) के साथ-साथ मनोरंजक कार्यक्रमों का भी प्रसारण करता है।


दूरदर्शन पर २५ अप्रैल १९८२ में रंगीन प्रसारण किया । वह भारत में पहली बार रंगीन प्रसारण था।था


डीडी नेशनल द्वारा प्रसारित कार्यक्रम

वयावसायिक

  • बाइस्कोप
  • चित्रहार
  • फिल्मोत्सव
  • फ्राइडे हाउसफुल
  • सेचुरडे जुबली

धारावाहिक

स्क्रिप्ट त्रुटि: "main" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

खेलों का प्रसारण

आमतौर पर, भारत में खेले जा रहे एकदिवसीय क्रिकेट तथा 20-20 क्रिकेट जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों का डीडी नेशनल पर सीधा प्रसारण किया जाता है। इस पर 2014 में संपन्न हुए पुरुषों के हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के अतिरिक्त उन मुकाबलों का भी प्रसारण किया गया जिसमें भारत शामिल था।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ