टाइम्स नाऊ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(टाइम्स नाउ से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
टाइम्स नाऊ
स्वामित्वटाइम्स समूह (बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड)
चित्र प्रारूप४:३ (५७६आई, SDTV)
उद्घोष"Always with the news".
अर्थ : हमेशा खबर के साथ
भाषाअंग्रेज़ी
प्रसारण क्षेत्रभारत, सिंगापुर, मलेशिया और अमेरिका
मुख्यालयमुंबई, भारत
वेबसाइटwww.timesnow.tv
उपलब्धता
उपग्रह
एयरटेल डिजिटल टीवी (भारत)चैनल ३००
बिग टीवी (भारत)चैनल ४५३
डिश टीवी (भारत)चैनल ६०६
टाटा स्काई (भारत)चैनल ५०७

टाइम्स नाऊ (Times Now) चौबीसों घण्टे चलने वाला अंग्रेजी समाचार चैनल है। इसका आधार मुंबई में है और भारत, सिंगापुर और संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रसारित होता है। यह मोबाइल स्क्रीन (रिलायंस इन्फोकॉम नेटवर्क) पर शुरू होने वाला भारत की पहली समाचार चैनल था। इसकी शुरुवात २००६ में हुई थी। सन २०१६ तक यह सर्वाधिक देखा जाने वाला अंग्रेजी समाचार चैनेल था, किन्तु सन २०१६ में अर्णव गोस्वामी इससे अलग हो गये तब से दर्शक संख्या के मामले में यह दूसरे स्थान पर रहता है।

इससे जुड़े मुख्य पत्रकार हैं, राहुल शिवशंकर (मुख्य सम्पादक), नाविक कुमार ( समूह सम्पादक), तथा मारूफ़ रज़ा (चैनल के सह सामरिक मामलों के विशेषज्ञ व सलाहकार)। मारूफ रज़ा ने समाचार बहसों के संचालन के अतिरिक्त 'लाइन ऑफ़ ड्यूटी' शीर्षक से भारतीय सशस्त्र बलों पर एक २० भागों की शृंखला को प्रस्तुत किया है। इस शृंखला से एक प्रकरण सियाचिन ग्लेशियर पर २००५ में रोम में फिल्म समारोह में सैन्य वृत्तचित्र खंड में एक पुरस्कार जीता। इस टीवी शृंखला को भारत के पहले सैन्य रियलिटी शो के रूप में "रिकार्ड लिम्का बुक" में प्रवेश मिला है।[१][२]

संदर्भ

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ