टर्मिनेटर (फ़्रैंचाईज़ी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
टर्मिनेटर फ़्रैंचाईज़ी
बनाने वाले जेम्स कैमरून
प्रमुख कार्य द टर्मिनेटर (1984)
प्रिंट मिडिया
उपन्यास
द न्यू जॉन कॉनर क्रोनिकल्स
टी२ तिकड़ी
फिल्में और टेलिविज़न
फिल्में
टेलिविज़न श्रंखला टर्मिनेटर: द सराह कॉनर क्रॉनिकल्स
ऑडियो
संगित द टर्मिनेटर
टर्मिनेटर: द सराह कॉनर क्रॉनिकल्स
ध्वनी "यु कुड बी माइन" गन्स एण्ड रोज़ेज़ द्वारा

साँचा:italic title

टर्मिनेटर शृंखला एक काल्पनिक विज्ञान फ़्रैंचाईज़ी है जिसमे फ़िल्मों की शृंखला शामिल है जिसके अंतर्गत स्कायनेट की कृत्रिम बुद्धिमत्ता के मशीनी नेटवर्क के खिलाफ़ जॉन कॉनर और उसके विद्रोही सिपाही मानवों के लिए लड़ते हैं।

स्कायनेट कई टर्मिनेटरों के मॉडल बनाकर भूतकाल में भेजता है ताकि वह जॉन कॉनर को मार सके। फ़िल्म में मुख्यतः टर्मिनेटर की भूमिका अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने निभाई है। इसकी नवीनतम फ़िल्म टर्मिनेटर: सैल्वेशन है जिसे २००९ में रिलीज़ किया गया था।

फिल्म

फ़िल्म रिलीज़ दिनांक निर्देशक पटकथा लेखक निर्माता
द टर्मिनेटर October 26, 1984 (1984-10-26) जेम्स कैमरून जेम्स कैमरून एवं गेल ऐनी हर्ड गेल एनी हर्ड
टर्मिनेटर 2: द जजमेंट डे July 3, 1991 (1991-07-03) जेम्स कैमरून एवं विलियम विशर जेम्स कैमरून
टर्मिनेटर 3: राइज़ ऑफ़ द मशीन्स July 2, 2003 (2003-07-02) जोनेथन मोस्टॉ टेडी साराफिअन, जॉन ब्रेंकैटो एवं माईकल फेरिस हेल लिबरमैन, कोलिन विल्सन, मारियो ऍफ़. कसार, एंड्रयू जि. वाजना एवं जोएल बी. मैकल्स
टर्मिनेटर सैल्वेशन May 21, 2009 (2009-05-21) जोसफ मैकगिंटी जॉन ब्रेंकैटो एवं माईकल फेरिस डेरेक एंडरसन, मोरिट्ज़ बोर्मन, विक्टर कुबिसेक एवं जेफरे सिल्वर
टर्मिनेटर जेनिसिस July 1, 2015 (2015-07-01) एलेन टेलर लाएटा क्लोग्रिडिस एवं पैट्रिक लुसिअर डेविड एलिसन एवं डाना गोल्डबर्ग
टर्मिनेटर डार्क फेट November 1, 2019 (2019-11-01) टीम मिलर जेम्स कैमरून, चार्ल्स एगली, जोश फ्रीडमैन, डेविड एस॰ गोयर, जस्टिन रोड्स एवं बिली रे जेम्स कैमरून एवं डेविड एलिसन

बाहरी कड़ी