छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बहुत ही सुप्रसिद्ध एक्सप्रेस है जो की बिलासपुर और अमृतसर को जोड़ती है। इसे छतीसगढ़ एक्सप्रेस के नाम से इसलिए जाना जाता है क्यूंकि यह ट्रेन इस स्थान का प्रतिनिधित्व करती है। इसकी शुरुआत सबसे पहले १९७७ में भोपाल – बिलासपुर छत्तीसगढ़ आँचल एक्सप्रेस के रूप में हुई थी तथा यह बिलासपुर एवं हबीबगंज के बीच चला करती थी।

इतिहास

यह पहली ऐसी ट्रेन थी जो आंशिक ग्रामीण क्षेत्र हबीबगंज के स्टेशन से चली थी। १९८० में इस ट्रेन का परिपथ बढ़ा कर भोपाल के मुख्य स्टेशन तक कर दिया गया। बाद में १९८७ में इसे बढ़ा के हज़रत निजामुद्दीन तक कर दिया गया तथा दूसरी तरफ दिल्ली के नयी दिल्ली स्टेशन तक कर दिया गया। इसके परिपथ में अंतिम बढ़ोत्तरी सन १९९० में हुई जब इसे बढा कर अमृतसर तक कर दिया गया।[१]

परिपथ

यह ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाना और पंजाब से होकर चलती है। ८१ स्टोपेजों तथा २५१ अन्तस्थ स्टेशन आदि से होकर जाने वाली यह ट्रेन, अपने सफ़र के दौरान २०११ किलो मीटर की दूरी तय करती है। यह ट्रेन जब बिलासपुर से चलती है तो इसे १८२३७ कहा जाता है वहीँ जब यह अमृतसर से चलती है तो इसे १८२३८ कहा जाता है।[२][१][३]

स्टेशन –

अपने दैनिक क्रम में यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशन्स से गुजरती है[४]साँचा:columns-list

सामान्य जानकारी

यह एक एक्सप्रेस ट्रेन है जो की अपनी सेवा दैनिक रूप से प्रदान करती है। इस ट्रेन में कुल २४ कोच होते हैं जिनका विवरण निम्वत है –

एस एल आर, जी १, जी २, एच ए १, ए १, बी १, बी २, बी ३, एस १२, एस ११, पी सी, एस १०, एस ९, एस ८, एस ७, एस ६, एस ५, एस ४, एस ३, एस २, एस १, जी ३, जी ४, एस एल आर, एस पी।[५]

इसे बिलासपुर से नागपुर तक इटारसी शेड का वैप ४ तथा नागपुर से हज़रत निजामुद्दीन तक वैप ७ मिलता है एवं अंत में हजरत निजामुद्दीन से अमृतसर तक डब्ल्यू डी पी ४ बी मिलता है।[५]

सन्दर्भ

  1. साँचा:cite web
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।