कामायनी एक्स्प्रेस १०७१

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

कामायनी एक्सप्रेस (रेल नॉन 11071/11072) भारतीय रेल द्वारा संचालित एक ट्रैन हैं जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन और वाराणसी रेलवे स्टेशन के बीच प्रतिदिन चलती है। यह मध्य रेलवे की एकमात्र ट्रेन है जो मुंबई से वाराणसी तक भोपाल के माध्यम से चलती है।

कामायनी एक्स्प्रेस 1071 भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:LTT) से 12:40PM बजे छूटती है और वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:BSB) पर 07:15PM बजे पहुंचती है। इसकी यात्रा अवधि है 30 घंटे 35 मिनट।

4 अगस्त 2015 को इस ट्रेन की पटरियां मध्य प्रदेश हरदा उतर गयी थी।

सेवा और अनुसूची

यह रेलगाड़ी मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से वाराणसी जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलती है, लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 11071 दिन के १२.४० मिनट पर चलती है एवं १६३९ किलोमीटर की दूरी तय करके दुसरे दिन शाम को १९.२५ मिनट पर वाराणसी पहुँचती हैं [१] [२] इसके विपरीत वाराणसी से चलने वाली ट्रेन ११०७२ दिन के १५.५० से चलती हैं एवं दुसरे दिन रात के 22.५० बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचती हैं

इसके विपरीत वाराणसी से चलने वाली ट्रेन 11072 दिन के 15.50 से चलती हैं एवं दुसरे दिन रात के 22.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचती हैं।[३]

मार्ग और स्टेशन

यह ट्रेन 43 मध्यवर्ती स्टेशनों से गुजरती है जिसमें ठाणे, नाशिक, भुसावल, भोपाल और इलाहाबाद शामिल हैं। [१]

कोच और रेक

कामायनी एक्सप्रेस किसी भी अन्य ट्रेन के साथ रेक की भागीदारी नहीं करती है। इस ट्रेन में 11 स्लीपर, 4 वातानुकूलित और 6 सामान्य श्रेणी के कोच हैं।

सन्दर्भ

साँचा:reflist

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:navbox