ओडिया लेखकों की सूची

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

इस सूची में ओडिया साहित्य के प्रमुख लेखकों के नाम सम्मिलित है । केवल उन लेखकों के नाम जोड़े गए हैं, जिनके नाम पर अंग्रेज़ी या ओडिया विकिपीडिया पर लेख उपलब्ध हैं । हर युग में लेखकों का क्रम उनके नाम के अनुसार है :-

आदि युग

चर्या युग

  • लुईपा
  • कान्हुपा

प्राक् शारला युग

  • अवधूत नारायण स्वामी
  • राजा वलभद्र भंज
  • मार्कण्ड दास
  • वच्छ दास

शारला युग

  • आदि कवि शारला दास
  • अर्जुन दास

पंच सखा युग

  • वलराम दास
  • जगन्नाथ दास
  • अनन्त दास
  • अच्युतानन्द दास
  • यशोवन्त दास

भंज युग

  • रामचन्द्र पट्टनायक
  • शिशु शंकर दास

राधानाथ युग

  • फ़क़ीर मोहन सेनापति
  • गौरीशंकर राय
  • चिन्तामणि महांति

सत्यवादी युग

  • गोपबंधु दास
  • नीलकंठ दास

हरित युग ओर प्रगति युग

  • कालिंदी चरण पाणिग्राही
  • वैकुण्ठ पट्टनायक
  • अन्नदा शंकर राय
  • अनन्त पट्टनायक

आधुनिक युग

  • गोपालचंद्र प्रहराज (१८७४-१९४५) :- महान भाषाविद्, वकील तथा “ओडिया पूर्ण चन्द्र भाषा-कोष” व “ओडिया ढग ढमालि” (ओडिया मुहावरे) के रचनाकार
  • गोपीनाथ महान्ति (१९१४-१९९१) :- भारत के सर्वप्रथम साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता, ज्ञानपीठ विजेता, तथा “परजा”, “दादी बूढ़ा” व “अमृतर संतान” (अमृत के संतान) जैसे प्रसिद्ध उपन्यास के लेखक
  • सुरेन्द्र महान्ति (१९२२-१९९२) :- केन्द्रीय साहित्य अकादमी तथा शारला पुरस्कार से सम्मानित; “नील शैल”, “नीलाद्री बिजे” तथा “कृष्णा वेणी रे सन्ध्या” आदि उपन्यासों के रचयिता
  • मनोज दास (१९३४-२०२१) :- अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ओडिया व अंग्रेज़ी उभय भाषा में लेखक; पद्म विभूषण, सरस्वती सम्मान तथा साहित्य अकादमी फ़ेलोशिप से सम्मानित; उपन्यासकार तथा क्षुद्र कहानी रचयिता
  • महापात्र नीलमणि साहू (१९२६-२०१६) :- केंद्रीय साहित्य अकादमी व शारला पुरस्कार से सम्मानित; “आकाश पाताल” और “अभिशप्त गन्धर्व” जैसे उपन्यासों के रचयिता; श्री अरविंद, रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद के लेखों का भाषांतर कर्ता
  • विभूति पट्टनायक (१९३७- ) :- उपन्यासकार, स्तम्भ लेखक व अध्यापक; केंद्रीय साहित्य अकादमी, शारला पुरस्कार, अतिबड़ी जगन्नाथ सम्मान से सम्मानित; “अभिमान”, “आकाश कुसुम”, “प्रिय पुरुष” जैसे उपन्यासों के लेखक
  • प्रतिभा राय (१९४४- ) :- पद्म विभूषण, ज्ञानपीठ, साहित्य अकादमी तथा मूर्ति देवी पुरस्कार से सम्मानित; “याज्ञसेनी”, “अरण्य”, “परिचय”, “शिला पद्म” जैसे प्रख्यात उपन्यासों के लेखक
  • सरोजिनी साहू (१९५६- ) :- ओड़िसा के अग्रणी नारीवादी (feminist) लेखिका; यौन विषय आधारित “गम्भिरी घर” उपन्यास के लिए चर्चित; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

इन्हें भी देखें

संदर्भ

साँचा:reflist