विद्युतीय प्रतीक
(एलेक्ट्रॉनिक प्रतीक से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
विद्युत अभियांत्रिकी तथा इलेक्ट्रॉनिकी में किसी परिपथ के चित्रमय प्रदर्शन के लिये उस परिपथ में प्रयुक्त विभिन्न अवयवों (जैसे तार, बैटरी, डायोड, प्रतिरोध आदि के लिये मानक प्रतीक उपयोग किये जाते हैं। आजकल लगभग सभी देशों में लगभग एक समान प्रतीक प्रयोग किये जा रहे हैं। किसी अवयव का प्रतीक काफी सीमा तक उस अवयव के किसी प्रमुख गुणधर्म को चित्रित करता है।
सामान्य उपयोग में आने वाले एलेक्ट्रॉनिक प्रतीक
संधारित्र (Capacitor)
डायोड (Diode)
- Zener diode symbol casaya.svg
टनल डायोड (Tunnel diode)
प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED)
सिलिकॉन कन्ट्रोल्ड रेक्टिफायर (एस सी आर)
षॉट्की डायोड (Schottky diode)
प्रेरक कुण्डली (Inductor)
विभवमापी (Potentiometer)
प्रतिरोध (Resistor)
कुंजी (Switch), SPDT
ट्रान्जिस्टर (NPN टाइप)
निर्वात ट्यूब (Vacuum tube) डायोड
इन्हें भीदेखें
- परिपथ आरेख (Circuit diagram)