विभवमापी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox

आमतौर पर प्रयोग किया जाने वाला एक विभवमापी (१ चक्कर वाला)
पीसीबी पर लगाये जाने योग्य भिन्न-भिन्न प्रकार के १२ विभवमापी

विभवमापी या पोटैन्शियोमीटर (potentiometer) तीन सिरे वाला एक प्रतिरोध होता है जिसमें दो सिरे नियत (fixed) होते हैं और इन सिरों के बीच का तीसरा सिरा परिवर्ती (sliding contact) होता है। इसका प्रयोग विद्युत परिपथ अथवा सेल का विभव मापने में किया जाता है। इसकी इस रचना के कारण इसे परिवर्ती प्रतिरोध (variable resistor या Rheostat) के रूप में या विभव-विभाजक (Potential divider) के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। आकार, रूप एवं कार्य की दृष्टि से तरह-तरह के विभवमापी प्रयोग किए जाते हैं।

प्रतीक

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ