इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
इन्दिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय
चित्र:Indira Gandhi krishi vidhyalaya.png
इन्दिरा गान्धी के नाम पर बना विद्यालय।


https://commons.wikimedia.org/wiki/.png

आदर्श वाक्य:कृषि जीवनस्य आधारम् (संस्कृत)
स्थापित२० जनवरी १९८७
प्रकार:सार्वजनिक
कुलपति:डॉ.सत्येंद्र सिंह सेंगर
अवस्थिति:रायपुर, छत्तीसगढ़, भारत
परिसर:शहरी
सम्बन्धन:यूजीसी
जालपृष्ठ:www.igau.edu.in


इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर में स्थित कृषि विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना २० जनवरी १९८७ को हुई थी।

डॉ रिछारिया अनुसंधान प्रयोगशाला

डॉ राधेलाल हरदेव रिछारिया के नाम पर स्थापित इस अनुसंधान केंद्र में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं इस प्रकार हैं -

  • टिश्युकल्चर द्वारा गन्ना, केला, चिरौंजी एवं कालमेघ का संवर्धन, एंथरकल्चर द्वारा धान का संवर्धन,
  • बी.टी. ट्रांसजेनिक तकनीक द्वारा धान में तना छेदक प्रतिरोधक क्षमता विकास संबंधी कार्य,
  • धान, मक्का एवं अन्य फसलों की संकर किस्मों की डी एन ए मार्कर आधारित जांच की सुविधा,
  • बीज की अनुवांशिक शुद्धता का डी. एन. ए. मार्कर आधारित परीक्षण,
  • स्थानीय किस्मों को सूखा अवरोधी, कीट-व्याधी प्रतिरोकता जैसे गुणों के साथ उन्नयन हेतु मार्कर आधारित चयन की सुविधा,
  • धान एवं अन्य फसलों में प्रोटीन, ग्लाइसेमिक, इंडेक्स आदि की जांच हेतु सुविधा (बायोफोर्टिफिकेशन),
  • धान एवं अन्य फसलों के जननद्रव्यों को 3 से 5 वर्ष तक संग्रहण की सुविधा,
  • इंटरनेट पर उपलब्ध जैवविविधता एवं बायोटेक्नोलॉजी आधारित सूचनाओं का व्यवस्थित संधारण,
  • विभिन्न फसलों में पोषक तत्व एवं विषाक्त तत्वों की परीक्षण की सुविधा,
  • फसलों में रसायन प्रयोग उपरांत अवशेष विषाक्त तत्वों की जांच,
  • सुंगंधित तेल के गुणवत्ता की जांच,
  • विभिन्न फसलों में लक्ष्य आधारित डी. एन. ए. सीक्वेंसिंग की सुविधा,
  • एस. एन. पी. एवं जीन अभिव्यक्ति,
  • सूक्ष्म जीव जैवप्रौद्यौगिकी संबंधी सुविधा,
  • वृहद स्तर पर मृदा परीक्षण किट का उत्पादन,
  • फसलों के भौतिक गुणवत्ता के जांच की सुविधा,
  • लाभदायी सूक्ष्मजीवों का वृहद स्तर पर व्यवसायिक उत्पादन,
  • विद्यार्थियों के प्रशिक्षण हेतु प्रयोगशाला की उपलब्धता।

बाहरी कड़ियाँ