अनजान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

अनजान (28 अक्टूबर 1930 - 3 सितंबर 1997, लालजी पांडे), भारतीय गीतकार थे, जो बॉलीवुड में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों के लिए 1,500 से अधिक गीत लिखें, और उन्हें संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी, आर. डी. बर्मन और बप्पी लाहिड़ी के साथ उनकी लगातार जुगलबंदी के लिए याद किया जाता है। गीतकार समीर उनके बेटे हैं।

चुनिंदा फ़िल्मों की सूची

साँचा:col-begin साँचा:col-break

वर्ष फिल्म संगीत निर्देशक
1963 गोदान रवि शंकर
1964 चार दरवेश जी॰ एस॰ कोहली
1968 एक रात उषा खन्ना
1969 बंधन कल्याणजी-आनंदजी
1970 कब? क्यूँ? और कहाँ? कल्याणजी-आनंदजी
1971 हंगामा आर॰ डी॰ बर्मन
1971 कंगन कल्याणजी-आनंदजी
1972 रिवाज़ शंकर-जयकिशन
1973 हीरा कल्याणजी-आनंदजी
1973 दूर नहीं मंज़िल शंकर-जयकिशन
1975 अपने रंग हज़ार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
1976 दो अनजाने कल्याणजी-आनंदजी
1977 खून पसीना कल्याणजी-आनंदजी
1977 प्रियतमा राजेश रोशन
1977 हीरा और पत्थर कल्याणजी-आनंदजी
1978 गंगा की सौगन्ध कल्याणजी-आनंदजी
1978 आखिरी डाकू कल्याणजी-आनंदजी
1978 बदलते रिश्ते लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
1978 डॉन कल्याणजी-आनंदजी
1978 मुकद्दर राजेश रोशन
1978 मुकद्दर का सिकन्दर कल्याणजी-आनंदजी
1980 दो और दो पाँच राजेश रोशन
1980 ज्वालामुखी कल्याणजी-आनंदजी
1981 लावारिस कल्याणजी-आनंदजी
1981 इतनी सी बात कल्याणजी-आनंदजी
1981 साहस बप्पी लहरी

साँचा:col-break

वर्ष फिल्म संगीत निर्देशक
1981 याराना राजेश रोशन
1981 वक्त की दीवार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
1982 आपस की बात अनु मलिक
1982 नमक हलाल बप्पी लहरी
1982 स्वामी दादा आर॰ डी॰ बर्मन
1983 लव इन गोआ बप्पी लहरी
1983 महान आर॰ डी॰ बर्मन
1984 शराबी बप्पी लहरी
1984 आशा ज्योति लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
1984 ज़मीन आसमान आर॰ डी॰ बर्मन
1984 कसम पैदा करने वाले की बप्पी लहरी
1985 साहेब बप्पी लहरी
1985 देखा प्यार तुम्हारा लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
1985 काली बस्ती लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
1986 इलज़ाम बप्पी लहरी
1986 सल्तनत कल्याणजी-आनंदजी
1987 आग ही आग बप्पी लहरी
1987 डांस डांस बप्पी लहरी
1987 मुकद्दर का फैसला बप्पी लहरी
1987 जान हथेली पे लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
1988 सागर संगम बप्पी लहरी
1988 मोहब्बत के दुश्मन कल्याणजी-आनंदजी
1988 रुख़सत कल्याणजी-आनंदजी
1989 ईश्वर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
1989 इलाका नदीम-श्रवण
1989 दाता कल्याणजी-आनंदजी

साँचा:col-end

सन्दर्भ