अंजना सुखानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
अंजना सुखानी
Anjana Sukhani at 59th Filmfare Awards.jpg
जन्म अंजना सुखानी
साँचा:birth date and age
जयपुर, राजस्थान, भारत
आवास मुम्बई, महराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल
कार्यकाल 2002–वर्तमान

अंजना सुखानी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं,[१] जो मुख्यतः बॉलीवुड फ़िल्मों में दिखाई देती हैं।

पूर्व जीवन

अंजना का जन्म जयपुर में एक हिन्दू परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी विद्यालयी शिक्षा कमला हाई स्कूल, खार मुम्बई से पूर्ण की। अकादमिक में इच्छुक, उन्होंने कार्डिफ मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय, यूके से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रबंधन में डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। उनकी बहन मीना सुखानी ने उन्हें फ़िल्म बचना ऐ हसीनो में पदार्पण करवाया; वो मिनीषा लाम्बा के दोस्तो में से प्रमुख हैं।

फ़िल्मी और मॉडलिंग कैऱियर

सुखानी अपने कैरियर के शुरूआती वर्षो में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ कैडबरी डेयरी मिल्क के लिए टेलीविजन विज्ञापन में चयनित की गईं।[२] उन्हें घर जायेगी गाने के हिन्दी संगीत विडियो में अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं। चूँकि उनकी पृष्ठभूमि फिल्मों से सम्बंधित नहीं है इसके बावजूद उनका अभिनय अच्छा रहा है जैसे २००७ की बहु-सितारा सफलतम फ़िल्म सलाम-ए-इश्क़ में और उसके बाद २००६ की फ़िल्म गोलमाल की उत्तर-कृति गोलमाल रिटर्नस जो २००८ में आयी में भी अच्छा अभिनय किया। उनके अन्य अभिनय वाली प्रदर्शित फ़िल्में जय विजय, जश्न और उनकी प्रथम कन्नड़ फ़िल्म मलयाली जोठेयाली आदि में काम किया।

फ़िल्में

वर्ष फ़िल्म अभिनय भाषा टिप्पणी
2002 ना तुम जानो ना हम हिन्दी
2005 हम दम रूटू जोशी हिन्दी
ना ऊपिरी मधु तेलुगू
2006 सुन ज़रा तृषा हिन्दी
जाना: लेट्स फॉल इन लव मधु सुखनी हिन्दी
2007 सलाम-ए-इश्क़ अंजली हिन्दी
2008 संडे ऋतु हिन्दी
दे ताली अनिता हिन्दी
गोलमाल रिटर्नस दैसी पस्चिसिया हिन्दी
2009 जय वीरू दिव्या हिन्दी
जश्न सारा हिन्दी
मलयाली जोठेयाली संध्या कन्नड़ नामित – सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार - कन्नड़
2010 तुम मिलो तो सही शालिनी कास्बेकर हिन्दी
डॉन सीनू प्रिया तेलुगू
अल्लाह के बन्दे संध्या हिन्दी
2011 काढाल साम्राज्यम् तमिल विलंबित
2012 डॉन सीनू पुनर्निर्माण हिन्दी
डिपार्टमेंट भारती हिन्दी
मैक्सिमम हिन्दी
कमाल धमाल मालामाल हिन्दी
2013 साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स हिन्दी विशेष उपस्थिति

टेलीविजन कार्यक्रम

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ