राष्ट्रीय राजमार्ग ७६ (भारत, पुराना संख्यांक)
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित १५:२१, ५ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
साँचा:infobox road राष्ट्रीय राजमार्ग ७६ या एन एच ७६ भारत का एक राष्ट्रीय राजमार्ग है जो उत्तर प्रदेश के प्रयाग नगरी को राजस्थान के पिन्डवाड़ा से जोड़ता है। यह राजमार्ग १००७ किमी लम्बा है और उदयपुर, कोटा, शिवपुरी, झांसी, बांदा आदि प्रमुख स्थानों से गुजरता है।