उत्तमपुर गाँव, इगलास (अलीगढ़)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Ts12rAc द्वारा परिवर्तित ०४:१५, २३ अप्रैल २०२१ का अवतरण (Reverted 1 edit by Siyavi (talk) (TwinkleGlobal))
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox

बृषभानपुर बनियाखेड़ा
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला अलीगढ़
जनसंख्या ६१०
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: http://aligarh.nic.in

साँचा:coord

बृषभानपुर बनियाखेड़ा इगलास, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है। गांव बृषभानपुर बनियाखेड़ा उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास , ब्लॉक गोण्डा में स्थित है । अलीगढ़ शहर से बृषभानपुर बनियाखेड़ा गांव की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है । और तहसील इगलास से दूरी 18 किलोमीटर है । यह गांव ब्रज क्षेत्र में स्थित है । श्री वृंदावन धाम इस गांव से लगभग 45 किलोमीटर दूरी पर है । इस गांव का इतिहास मोहन बाबा से शुरू होता है । इस गांव के सबसे बड़े जमींदार नम्बरदार दौलतराम जी थे जिन्हें अंग्रेजों द्वारा जमींदारी सौंपी गई थी । जो कि बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे । गांव में जाट , ब्राह्मण ,बढ़ई , पुजारी ,नाई , जाटव और बाल्मीक जाति के लोग रहते हैं । इस गांव में बच्चों की पढ़ाई के लिए 2 स्कूल हैं । जिनमे कक्षा 8 तक की शिक्षा दी जाती है । गांव की शिक्षा बहुत अच्छे स्तर की है । गांव में बहुत ही प्रेमभाव से लोग अपना जीवन जीते हैं । गांव में हिन्दू धर्म के लोग निवास करते हैं । गांव में 5 पूजा स्थल हैं । जिनमे 4 प्राचीन काल से ही हैं । 4 पूजा स्थलों में से 2 गांव के कुल मंदिर हैं जो गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित हैं

गांव में माता चामुंडा देवी  और माता शेरावाली के दो पूजा स्थल हैं , वहीं निकट ही शीतला माता की पूज्यनीय स्थली गांव में है ।

गांव में रोजगार- गांव के अधिकतर लोग खेती करते हैं खेती के लिए उपजाऊ जमीन गांव के लोगों के लिए भगवान का वरदान है यहां के लोग बहुत अच्छे से फसल उगाते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं । गांव में नवयुवक सेना और पुलिस में भी हैं जो देशसेवा में लगे हैं। अर्थात गांव की आर्थिक स्थिति सही दिशा में है । इस गांव का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है । इसी गांव से किसान पुत्र डॉक्टर मुख्तार सिंह अपने मेहनत के दम पर आगरा कॉलेज आगरा के प्रिंसिपल बने जिन्होंने इस गांव का मान गांव से शहर तक बढ़ाया । गांव की खेती की सिंचाई की अगर बात करें तो इस गांव में सिंचाई के लिए दो छोटी नहर हैं । गांव में सिंचाई की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है । गांव में एक भी घर कच्चा नहीं है । गांव हर दिन प्रगति कर रहा है ।

भूगोल

यह गांव अलीगढ़ जिला और मथुरा जिला की लगभग सीमा के नजदीक में स्थिति है।

शहर अलीगढ़ से लगभग पश्चिम दिशा में और मथुरा जिले के उत्तर दिशा में स्थित है।

जनसांख्यिकी

यातायात

आदर्श स्थल

शिक्षा

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ