हरला गाँव, धनरूआ (पटना)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2409:4064:2e8c:f8a0::949:7702 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०८:२७, १४ अप्रैल २०२१ का अवतरण (शिक्षा के बारे में बदलाव किया है जो गलत था)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
हरला
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य बिहार
ज़िला पटना
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: http://patna.bih.nic.in/

साँचा:coord हरला धनरूआ, पटना, बिहार स्थित एक गाँव है।

भूगोल

हरला के पूर्व में फुल पूरा गांव पश्चिम में मनकी पर गांव है दक्षिण में निमडा़ गांव है इसके उत्तर में राढा गांव है निमाड़ पंचायत का सबसे बड़ा गांव है जिसकी आबादी लगभग 5000 होगी इस गांव में धान गेहूं मक्का मूंग खेसारी अरहर चना मसूर जैसे फसलें उगाई जाती है यहां सिंचाई का साधन सिर्फ पंपसेट है यहां नदी नहीं बहती

जनसांख्यिकी

भौगोलिक दृष्टि से हरला गांव की मिट्टी धान और गेहूं के लिए बहुत उपजाऊ है यहां के अधिकतर किसान है शिक्षा पर बहुत कमजोर है

यातायात

आदर्श स्थल

हरला का आदर्श अस्थल में से एक गूंगा कुवा है यहां के लोग यह मानते हैं कि इस कुएं का पानी पीने से गूंगा व्यक्ति बोलने लगता और यह सच भी है अगर आपको विश्वास नहीं है तो यहां के देख सकते हैं और इस पर जांच पड़ताल कर सकते हैं यहां पर शंकर जी का मंदिर है देवी का मंदिर है हनुमान जी का मंदिर है

शिक्षा

इस गांव में यातायात का साधन है सब ठीक-ठाक है यहां से 3 किलोमीटर दूरी पर मेन हाईवे आता है जो सीधा मसौड़ी पटना जाता हैं

यहां केेे लोग बहुत प्यार सेे रहते हैं एक दूसरे केेेे सुख दुख मैं साथ देते हैं




सन्दर्भ

हरला एक बहुत प्यारा गांव और सुंदर भी यहां के लोग बहुत प्रेमभाव से रहते हैं एक दूसरे से मिल रखते हैं एक दूसरे की मदद करते हैं किसी काम में चाहे जिस आदमी की कितनी भी बड़ी मदद क्यों ना हो यहां के एक बहुत बड़े किसान हैं आशा जी जिनके बात है गांव के लोग मानते हैं और उन्हें प्रेम भी करते हैं इस गांव के सबसे बड़े किसान हैं इनका असली नाम राजेंद्र प्रसाद

बाहरी कड़ियाँ