साँचा:आज का आलेख ६ जून २००९
imported>Munita Prasad द्वारा परिवर्तित ०५:४६, ४ जून २००९ का अवतरण ("साँचा:आज का आलेख ६ जून २००९" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
साबुन उच्च अणु भार वाले कार्बनिक वसीय अम्लों का सोडियम या पोटैशियम लवण है। मृदु साबुन का सूत्र C17H35COOK एवं कठोर साबुन का सूत्र C17H35COONa है। साबुनीकरण की क्रिया में वनस्पति तेल या वसा एवं कास्टिक सोडा या कास्टिक पोटाश के जलीय घोल को गर्म करके रासायनिक प्रतिक्रिया के द्वारा साबुन का निर्माण होता तथा ग्लीसराल मुक्त होता है।
- वसा या वसीय अम्ल + NaOH या KOH → साबुन + ग्लीसराल